Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना के अनुसार स्वच्छ भारत अभियानांतर्गत वैयक्तिक शौचालय योजना अनुदान हडपने वाले कामतघर ,राजीव गांधीनगर ,ब्रम्हानंद नगर ,काटेकर नगर आदि क्षेत्रों के 9 लोगों के विरुद्ध भिवंडी मनपा प्रशासन ने नारपोली पुलिस स्टेशन में फौजदारी का मामला दर्ज कराया है .मनपा प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से विविध सरकारी योजनाओं के अनुदान मे गडबडी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजिता गोपाल भिमार्थी,सुदर्शनी राधेश्याम जक्कवी ,अंजना बाळकृष्ण दयावंत ,ज्योती बालू चव्हाण ,श्रीकृष्ण खेलानंद झा,बालय्या मलय्या गुंड,अच्छेलाल भुसई कनोजिया,राजेंद्र जगन्नाथ गव्हाणे,नन्हेलाल झिंकन गुप्ता के विरुद्ध शौचालय का अनुदान हडपने लालों के नाम का समावेश है .उक्त सभी ने भिवंडी महानगरपालिका आरोग्य विभाग से सप्टेंबर 2015 में स्वच्छ भारत अभियानांतर्गत वैयक्तिक शौचालय का बांधकाम करने के लिए प्रत्येक के लिए 18 हजार रुपये अनुदान मंजूर हुआ था। जिसमें से अनुदान का पहला हफ्ता प्रत्येक ने 6 हजार रुपये लेलिया है .परंतु शौचालय बांधकाम करने के लिए सरकारी अनुदान लेने के शाद उक्त लाभार्थियों ने अद्यापी .शौचालय का बांधकाम शुरु नहीं किया। जबकि बांधकाम शुरू करने के लिए मनपा आरोग्य विभाग द्वारा अनेकोबार नोटिस देकर बांधकाम शुरू करने के लिए सूचना दी थी .परंतु मनपा की नोटिस का दुर्लक्ष करने के पश्चात अंतत आरोग्य निरीक्षक एम.एल.सोनावने ने शौचालय का अनुदान हडपने वाले उक्त 9 लोगों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में सरकारी अनुदान हडपने का मामला दर्ज कराया है .सरकारी अनुदान हडपने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने का संकेत पुउनि माणिक कतुरे ने दिया है
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger