Ads (728x90)

बाँदा, हिन्दुस्तान की आवाज़, सन्तोष कुशवाहा

बाँदा जिले के चार पेट्रोल पम्पों में प्रशासन नें छापामार कार्यवाही कर चिप के जरिय घटतौली की जांच किया। जांच के दौरान नेशनल हाईबे 76 बदौसा की पाण्डेय फीलिंग स्टेशन की पेट्रोल पम्प की मशीन नं0 2 सील के तार दूटे मिले पर मशीन को जांच दल नें सील कर दिया।

मालूम हो कि 14 जून 2017 की साम करीब 6 बजे नायब तहसीलदार अतर्रा दिलीप कुमार, पूर्तिनिरीक्षक अतर्रा अरूण कुमार पाण्डेय, इण्डियन आयल के सेल्स मैनेजर, राजेन्द्र चैरसिया बाट माफ हनरीक्षक, थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह, आलेक सिंह एसआई पुलिस फोर्स के साथ नेशलन हाईबे 76 में संचालित पाण्डेय फिलिंग स्टेशन में छापा मार कर चिप की जांच किया। जांच के दौरार पेट्रोल पम्प की मशीन नं0 2 के सील के ताबें के तार टूटे मिले संदिग्धाता पर इस मशीन को जांच दल नें सील कर दिया।

दिलीप कुमार नायब तहसीलदार अतर्रा नें मीड़िया को बताया कि सरकार के आदेशानुसार गठित जांच दल नें 14 जून 2017 को महाशक्ति फीलिंग स्टेशन अतर्रा, पंचवटी फीलिंग स्टेशन अतर्रा, भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पुम्प अतर्रा, और पाण्डेय फीलिंग स्टेशन बदौसा में चिप की जांच के लिए छापामार कार्यवाही की गयी। जिसमें शिर्फ बदौसा के पाण्डेय फीलिंग स्टेशन के पेट्रोल की मशीन नम्बर 2 की सील के तार टूटे मिले चिप लगा कर पेट्रोल चोरी की आशंका है।इसलिए मशीन को सील कर दिया गया है। ऐसा लगता है कि छापे के फिलिंग स्टेशन के मालिक को खबर मिल गयी थी इस लिए चिप निकाल ली गयी होगी और तार टूटे पाये गये हैं। जांच के बाद क्या कार्यवाही होगी सक्षम अधिकारी जानें। रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger