Ads (728x90)

 

सरपंच भोईर ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 65 लोगों में पाए गए डेंगू के लक्षण |

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी, भिवंडी शहर से सटे भिवंडी तालुका अंतर्गत शेलार बोरपाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों के लक्षण कई लोगों में पाए जाने से गाँव में हड़कंप मच गया है | विश्वस्नीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाँव के कई लोगों में डेंगू के बुखार के प्राथमिक लक्षण दिखने से उन्हें विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है | जानलेवा डेंगू बुखार की गाँव में दस्तक की खबर मिलते ही शेलार गाँव के सरपंच घनश्याम भोईर, सदस्य संदीप पाटिल व कमेटी के सदस्यों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाँव में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाकर डेंगू की जांच तथा उपचार की व्यवस्था की है | इसी के साथ डेंगू रोग फैलने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच भोईर व उनकी टीम ने गाँव में भरी गटर, नाली व जगह-जगह जमा पानी की साफ़-सफाई का काम जंगी पैमाने पर शुरू किया है | सरपंच द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य सुविधा से गाँव के लोगों ने राहत की सांस ली है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger