Ads (728x90)



रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते प्रभारी मंत्री, ब्लड बैंक में डीएम से वार्ता करते मंत्री व रक्तदान करते डीएम जगदीश प्रशाद


-जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी जल्द पूरी करने का दिया आश्वासन
-पेयजल, विद्युतीकरण व सडकों को गढ्ढामुक्त करने के निर्देश

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान


कन्नौज। राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के आर्थोपैडिक वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछे और चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने सीएमएस को चिकित्सकों की नियमित उपस्थित सुनिश्चित कराने तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में रैन बसेरा बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अति कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु बनाए गए एनआरसी केन्द्र में चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा वार्ड में बेहतर सफाई व आवश्यक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। चिकित्सालय के एक्सरे रूम तथा मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण कर दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल के संविदाकर्मियों के अनुपस्थिति रहने की शिकायत पर प्रतिदिन उपस्थित रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों को आवश्यक दवाएं अस्पताल से उपलब्ध कराई जाएं।

इसके उपरांत सर्किट हाउस में जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर समेत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कानून व्यवस्था एवं भू माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण पेयजल व्यवस्था के अन्र्तगत हैण्डपम्पों को शीघ्र रिबोर कराने का कार्य इसी माह पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 450 हैण्डपम्प रिबोर किए जा चुके हैं। उन्होंने जल निगम की निर्माणाधीन 38 पाइप पेयजल योजनाओं के कार्यों में तेजी लाकर अक्टूबर 2017 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समय पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ पं. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 30 ग्रामों के अवशेष कार्य एक माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से गढ्ढामुक्त सडकों के संबंध में जानकारी ली और अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ को निर्देशित किया कि पीएचसी एवं सीएचसी में चिकित्सक नियमित रूप से मौजूद रहें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने जनपद को खुले में शौचमुक्त करने तथा नमामि गंगे योजना के अन्र्तगत गंगा किनारे बसे गांवों में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न वितरण प्रणाली को चुस्त दुरूस्त बनाने के निर्देश दिए। बैठक में राजकीय महिला महाविद्यालय में शिक्षकों एवं स्टाफ की कमी पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, डीडीओ एके वैश्य, सीएमओ डा. एके पचैरी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger