Ads (728x90)



-फकीर व वजीर ने मिलकर विश्व पटल पर योग को स्थापित कियाः योगी ज्वाला

मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल रहा है। योग दिवस अवसर पर नगर के सीटी क्लब के मैदान, जीआईसी कालेज मैदान में निर्धारित समय से पहले ही विभिन्न क्षेत्रों से चलकर आये योग साधक-साधिकाओं ने कार्य से पहले योग स्नान कर तनम न निर्मल कर योग स्थल से किया प्रस्थान। पतंजलि योग समिति, विध्य योग सेवाधाम ने अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार कराते हुए योग का शुभारंभ किया। इस दौरान योगी भोलानाथ ने योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराते हुए कहा कि चित्त की वृत्तियों का निरूद्व हो जाना ही योग है। इसलिए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का राज भी योग है। संचालन करते हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी केशवनाथ योगी ने कहा कि योग मानव जीवन से जुड़ी शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक त्रिवेणी का संगम है। कहा नित्य योग करने वाला व्यक्ति आंतरिक दरिद्रता से मुक्त हो जाता है और बाहर के आकर्षण उसे मोह नहीं सकते। कार्यक्रम में मीना पांडेय, राजेश्वरी, लता, राजकुमारी, रेनू, रीता चैधरी, सिद्वार्थ, संदीप, सर्वेश, राजीव, आशीष, सौरभ, नीलू सिंह श्याम, किरन, राकेश आदि मौजूद रहे। चुनार में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में चुनार विधायक अनुराग सिंह के नेत्ृत्व में सैक़ड़ों लोगों ने योग किया। इस दौरान स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों सहित अन्य को योग प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इसी क्रम में समिति के तत्वावधान में गैपूरा स्थित आईटीआई कालेज परिसर को दुल्हन को सजाया गया था जहां हजारों की संख्या में लोगो ने योग किया। क्षेत्र के नदिनी, बिरौरा, जोपा, खम्हरियां, कलना, जिगना, विजयपुर, गैपुरा आदि स्थानों पर योगी ज्वाला के नेतृत्व में मण्डुक आसन, कटिचालन, भुजंग आसन आदि का अभ्यास कराया गया। बताया गया कि भारतीय फकीर व वजीर ने मिलकर विश्व पटल पर योग को स्थापित किया है। डगमगपुर, कछवां, चुनार, विंध्याचल आदि स्थानों पर योग दिवस की धूम देखते बन रही थी।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger