बैठक लेते जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि पर्यावरण के लिए आज बहुत बडा संकट है। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जल के स्त्रोत अशुद्ध न होने पाएं तथा जल संचय करें। पालिथिन का प्रयोग बंद करना होगा। रासायनिक खादों का प्रयोग खेती के क्रम में करते हुए भूमि के पोषक तत्व बनाए रखें। जल का अत्यंत दोहन न करें। विस्फोटक सामग्री आतिशबाजी का प्रयोग न करें। कूडे को गढ्ढे में डालकर निस्तारित करें। जल, जंगल एवं जमीन को सुरक्षित रखें तथा पेयजल स्त्रोत, तालाब, कुआं, पोखर स्वच्छ रखें। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं व अधीनस्थों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं विकास भवन परिसर में करौजिया तथा पाकड वृक्षों का रोपण भी किया। सीडीओ ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। जल संचयन के साथ सिंचाई हेतु सोलर इनर्जी का प्रयोग करें तथा कम सिंचाई वाली फसलों व वृक्षों का रोपण करें। इस दौरान छात्र व छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी एके वैश्य, एनसी टण्डन व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook