Ads (728x90)

हत्यारोपी को वाराणसी से मीरजापुर लाया गया था पेशी में

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज,संतोष देव गिरी

मीरजापुर। योगी सरकार बेखौफ अपराधियों का कहर जारी है। हालत यह है कि जेल में बन्द अपराधी भी पुलिस पर भारी पड़ रहे है। बुधवार को वाराणसी से मीरजापुर कोर्ट में पेशीय पर आये हत्यारोपी कैदी ने कचहरी परिसर में ही सरेआम दरोगा की पिटाई कर दी। मारपीट में दरोगा का सिट फट पड़ा। खून से लतपत दरोगा का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी है। मामला मीरजापुर कचहरी का है। जहां दरोगा जगदीश यादव अपने एक सिपाही के साथ हत्यारोपी कैदी राजीव पाण्डये निवासी गोपीगंज को वाराणसी से मीरजापुर कोर्ट में पेश करने आये थे। कोर्ट में पेश करने के पहले ही जब उसे हथकड़ी लगाया गया तो वह नाराज हो गया और सिपाही दरोगा से उलझ गया। कैदी दरोगा के साथ हाथापाई करने लगा। हाथापाई के बाद दरोगा के सिर पर वार कर दिया, जिससे दरोगा जगदीश यादव के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं कैदी ने दरोगा को पिटने के नियत से बज्र वाहन में खीच लिया मगर मौजूद लोगों के किसी तरह से बीच बचाव कर कैदी से दरोगा को बचाया। लहू लुहान दरोगा को तत्काल अस्पताल में इलाज कराकर अस्पताल स्थित पर ले जाया जा सका। इसके बाद कैदी को भारी पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान सीटी कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच भी मौके पर मौजूद रहे। ज्ञात हो कि दरोगा की पिटाई करने वाला राजीव पाण्डेय मीरजापुर में स्वर्ण व्यवसायी कमलेश सोनी हत्या और लूट के मामले में आरोपी है। पहले इसे जिला जेल में रखा गया। बाद में उसे वाराणसी करागार में भेज दिया गया। कमलेश सोनी हत्याकाण्ड में भी इसे कोर्ट में पेश करने के लिए वाराणसी से मीरजापुर लाया गया था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger