कांग्रेसी आज करेगे आंदोलन
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिले एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक आवास विकास कालोनी स्थित पार्क में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। इसके बाद जिला कांगे्रस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिमा तोड़ने वाले की तीव्र भत्र्सना करते हुए कांग्रेसजनो ने कहा कि अगर तत्काल ऐसे लोगों की गिरप्तारी न हुई तो कांग्रेसी चूप बैठने वाले नहीं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष भगौती प्रसाद चैधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि चैबिस घंटे के अंदर मूर्ति तोड़ने वाले को गिरप्तार नहीं किया गया तो प्रदेश के सभी जनपदो में आंदोलन फैल जायेगा। पूर्व विधायक महामंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस ललितेशपति त्रिपाठी ने कांग्रेसजनों को बताया कि राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने से पूरे प्रदेश के कांग्रेसजन आंदोलित है। प्रदेश के हर जनपदो में कांग्रेसी आक्रामकरूप से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर इतने
दुखीत व आक्रोशित है कि उन्होंने अपने प्रदेश कमेटी के तमाम अन्य पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ सुबह दस बजे मीरजापुर आवास विकास विकास कालोनी प्रतिमा स्थल पर अपनी भागीदारी करेंगे। जिलाध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि पांच जून को राजबब्बर की मौजूदगी में होने वाले प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाये जाने के लिए कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। बैठक को पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष चुनमुन शुक्ला, पीसी सदस्य स्वरूप सिंह, सुधाकर चमार, दयाशंकर पाण्डेय, संजय यादव, नसरत खां, शशिकांत तिवारी, नरेश चैधरी, राजन निषाद, आकाश सोनकर आशीष बुधिया, हैदर अली, संतोष यादव, संजय जायसवाल, संजय गुप्ता आदि ने भी संबोधित करते हुए प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाये जाने का अवाह्न किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook