Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन 

  भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका में महापौर पद के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व महापौर व कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक जावेद गुलाम दलवी का नाम पार्टी की ओर से तय किया गया है | मनपा सूत्रों द्वारा शनिवार को देर शाम को मिली जानकारी के अनुसार महापौर पद चुनाव के लिए 9 जून की तिथि घोषित की गई है | वहीं, कांग्रेस के अलावा अन्य दलों की ओर से महापौर पद का उम्मीदवार कौन होगा ? यह अभी तक स्पष्ट नही हुआ है |

गौरतलब हो कि भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका चुनाव 2017 में 90 सीट में से 47 सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर है | जाहिर है कि महापौर कांग्रेस पार्टी का ही होगा यह तय था | परंतु महापौर के नाम को लेकर स्थिति स्पष्ट नही थी | राजनीतिक क्षेत्र में अटकलों तथा अफवाहों का बाज़ार गर्म था | वहीं, मनपा में 19 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही भाजपा ने अपना महापौर बनाने की घोषणा कर भिवंडी की राजनीति में नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है | भाजपा का दावा है कि अन्य दलों के साथ कांग्रेस के कुछ नगरसेवक उसके संपर्क में हैं | लेकिन इन सब बातों का खंडन करते हुए भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने स्थिति साफ़ करते हुए संवाददाता से कहा कि कांग्रेस के सभी नगरसेवक एकजुट हैं | भाजपा अफवाह फैला कर कांग्रेसी नगरसेवकों को बदनाम कर माहौल खराब करना चाहती है | शोएब गुड्डू ने घोषणा की है कि सभी नगरसेवक एकजुट होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक व पूर्व महापौर जावेद गुलाम दलवी के नाम की महापौर पद के लिए सहमती दे दी है | कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 9 जून को होने वाले महापौर के चुनाव में जावेद गुलाम दलवी महापौर के उम्मीदवार होंगे | भिवंडी मनपा में राजनीतिक दलों के नगरसेवकों की ताज़ा स्थिति इस प्रकार है, कुल नगरसेवकों की संख्या 90 में से कांग्रेस 47, भाजपा 19, शिवसेना 12, कोणार्क विकास अघाड़ी 04, आरपीआई(ए) 04, सपा 02, निर्दलीय 02 नगरसेवक हैं | जिसमें से कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुई है |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger