- 57 काॅलम की वीट बुक भरने के दिए गए निर्देश
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चैकी व हल्का इंचार्जों को बीट बुक बांटी गई और उसके बारे में जानकारी दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि बीट बुक में 57 काॅलम हैं। जिसमें बीट क्षेत्र के प्रमुख चैराहा, प्रमुख धार्मिक स्थल, प्रमुख बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों की इंट्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को बीट बुक भरना अनिवार्य होगा। जो पुलिसकर्मी बीट बुक को भरकर जमा नहीं करेंगे। उनका एनओसी रोक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर पुलिसकर्मियों को लोकेशन ट्रैस करने में आसानी होगी। वहीं नए पुलिस अधिकारी को इससे स्थलों के चिन्हीकरण में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने थाना व चैकी इंचार्जों के साथ बैठक कर बीट बुक के कालम गंभीरता से भरकर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook