Ads (728x90)



खुलासा करते एसपी व एसपी के पैर छूता अभियुक्त

-चालक ने दर्ज कराई थी घटना की झूठी रिपोर्ट

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान


कन्नौज। गत दिवस 31 मई 17 को लहसुन लदे ट्रक लूट के मामले में पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ट्रक के चालक परिचालक ही मामले के मास्टर माइंड निकले।

गौरतलब है कि ट्रक संख्या यूपी 82 टी 1143 के चालक मुकुट सिंह पुत्र चोब सिंह निवासी तिमनपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी ने31 मई 17 को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि एटा मण्डी से गाडी मालिक सतीष गिरि पुत्र राम भरोसे निवासी कैलाषगंज जनपद एटा द्वारा भाडे पर बस्ती के लिए लहसुन लोड करके भेजा जा रहा था। जिसे गुरसहायगंज बाईपास पर बिना नंबर की बोलेरो आगे लगाकर रोककर ड्राईवर व क्लीनर को बोलेरो गाडी में डाल लिया और लहसुन का ट्रक लेकर चले गए। आरोप है कि 2 जून 17 को फर्रूखाबाद के थाना राजेपुर चाचूपुर में बेहोष अवस्था में फेंककर चले गए। मामले में पुलिस ने नेत्रपाल पुत्र मंगूलाल निवासी ग्राम कुंडा थाना नया गांव जनपद एटा व चालक मुकुट सिंह को बंदी बना लिया। वहीं अभियुक्त अषोक यादव उर्फ रोहित पुत्र छोटेलाल निवासी बरी नगरिया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 बोरी लहसुन बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

जब अभियुक्त ने एसपी के पैर छुए


कन्नौज। जहां एक ओर प्रदेष की योगी सरकार अपराध और अपराधियों पर कडाई से अंकुष लगाने की प्रतिबद्धता दोहरा रही है। और कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने निर्देष दे रही है। वहीं दूसरी ओर अपराधियों द्वारा खुलेआम पुलिस के आला अधिकारी की जी हुजूरी के मामले ने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निषान खडा कर दिया है। प्रेस कांफे्रंस के दौरान लहसुन लदे ट्रक लूटकाण्ड के मुख्य आरोपी ने पुलिस अधीक्षक हरीष चन्दर के पैर छूकर आर्षीवाद लिया। यह नजारा देख हर कोई आष्चर्य चकित रह गया। वहीं यह बात चर्चा का विषय बनी रही। हालांकि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger