Ads (728x90)

-कैदियों से उनके वादों व पैरवी के बारे में पूछा
-चिकित्सालय व भोजनालय की व्यवस्था भी देखी


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिला जज व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरूद्ध महिला एवं पुरूष बंदियों से संबंधित वादों व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा चिकित्सालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया।

सोमवार को निरीक्षण के दौरान जेल में निरूद्ध बंदी कैदियों को दिए जा रहे भोजन, चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न कैदियों के मुकदमों की पैरवी एवं वादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जेल का गहनता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बच्चेलाल बनाम उप्र राज्य अन्य के मामले में मा. उच्च न्यायालय के अनुपालन में कारागार में निरूद्ध कैदियों बंदियों की समस्याओं के निवारण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक में बंदियों की समस्याओं के निस्तारण एवं अन्य जानकारी के संबंध में निर्देशित किया। इस दौरान जेल अधीक्षक एवं बंदी रक्षक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger