Ads (728x90)

11 स्कूलों ने दिया है शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम,छात्राएं इस वर्ष फिर रहीं अव्वल,हिंदी माध्यम में एक मात्र विद्यालय आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल ने दिया है शतप्रतिशत रिजल्ट 

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी में इस वर्ष एसएससी का परीक्षा परिणाम 88.42 प्रतिशत है . जिसमें मनपा इलाके का परीक्षा परिणाम 89.65 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों का परीक्षा परिणाम 87.20 प्रतिशत है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 131 हाई स्कूलों के शतप्रतिशत में इस बार 11 हाईस्कूलों ने शतप्रतिशत रिजल्ट दिया है . शतप्रतिशत रिजल्ट देने वालों में हिंदी माध्यम का एक और इंग्लिश मीडियम के 10 हाईस्कूल हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शहरी क्षेत्रों में जहां .98 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुयी है.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 4.37 प्रतिशत की कमी हुयी है. ग्रामीण क्षेत्र की आपेक्षा शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 1.90 प्रतिशत अधिक है .
भिवंडी मनपा क्षेत्र से एसएससी की परीक्षा में 76 स्कूलों के सम्मिलित 9539 छात्रों में से 8247 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं . उत्तीर्ण होने वालों में 3966 छात्र और 4281 छात्राएं हैं . पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष फिर छात्राओं ने बाजी मारी है . मनपा क्षेत्र में पास होने वालों में 83.25 प्रतिशत छात्र एवं 89.65 प्रतिशत छात्राएं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में कुल 4766 छात्र सम्मिलित हुए थे .जिसमें 4030 छात्र पास हुए हैं . जिसमें 1979 छात्र एवं 2051 छात्राएं उत्तीर्ण हुयी हैं.
शतप्रतिशत रिजल्ट देने वालों में हिंदी माध्यम में भिवंडी के स्लम एरिया चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एक मात्र विद्यालय है. जो पिछले तीन वर्षों से लगातार शतप्रतिशत रिजल्ट दे रहा है.आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल के सचिव डॉ.डी.एस.पालीवाल ने पिछले तीन वर्षों से लगातार शतप्रतिशत रिजल्ट देने वाले आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल के अध्यापकों को बधाई दिया है. इसी तरह अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में ग्लोरी इंग्लिश हाई स्कूल,बीएसए इंग्लिश हाईस्कूल पड़घा,अलउमत इंग्लिश हाईस्कूल रसूलाबाद,सरस्वती इंग्लिश हाईस्कूल,एसईटी हेरा इंग्लिश हाईस्कूल,अंसारी फरीद मेमोरियल गर्ल्स इंग्लिश हाईस्कूल,डीआई.एस.इंग्लिश हाईस्कूल नारपोली,विवेकानंद इंग्लिश हाईस्कूल पद्मानगर,अलनूर गर्ल्स हाईस्कूल एवं काकतिया इंग्लिश हाईस्कूल ने शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है. इसी तरह जेजे गुप्ता हिंदी हाईस्कूल का 79.54 प्रतिशत,बालाजी हिंदी माध्यमिक विद्यालय का 89.13 प्रतिशत,के.के.चौधरी हिंदी हाईस्कूल का 83.56 प्रतिशत,श्रीसत्यनारायण माध्यमिक विद्यालय का 83.01 प्रतिशत,चाचा नेहरु हिंदी हाईस्कूल का 76.73 प्रतिशत,स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल का 93.85 प्रतिशत,श्रीराम हिंदी हाईस्कूल नारपोली का 6349 प्रतिशत,हिंदी हाईस्कूल नदीनाका शेलार 66.66 प्रतिशत, सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल इंग्लिश हाईस्कूल का 92.88 प्रतिशत,सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल का 81 प्रतिशत,डॉ.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाईस्कूल का 98.28 प्रतिशत,श्रीहालारी विशा ओसवास विद्यालय का 94.21 प्रतिशत,अलहम्द हाईस्कूल का 82.39 प्रतिशत,रईस हाईस्कूल का 98.25 प्रतिशत,केएमईएस का 96.24 प्रतिशत,पद्मश्री अन्ना साहेब जाधव हाईस्कूल का 84.96 प्रतिशत,एस.जे.पोद्दार इंग्लिश हाईस्कूल 91.86 प्रतिशत,समदिया हाईस्कूल का 85.05 प्रतिशत,अमजदिया हाईस्कूल का 92.92 प्रतिशत एवं अंसारी साफिया गर्ल्स हाईस्कूल का जहां 99.67 प्रतिशत परीक्षा परिणाम है.वहीं सबसे कम शारदा माध्यमिक हिंदी विद्यालय का परीक्षा परिणाम 35.71 प्रतिशत है.


इस वर्ष टेमघर स्थित माध्यमिक विद्यालय का छात्र पियूष हरिश्चंद्र चौधरी 96.60 प्रतिशत अंक लाकर भिवंडी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.इसी तरह रईस हाईस्कूल के छात्र फैसल अंसारी ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर दितीय स्थान एवं तुबा अख्तरअली अंसारी ने 94.20 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger