भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज , एम हुसेन
भिवंडी, बरसात से पूर्व शहर स्थित सभी नालों की सफाई किये जानें हेतु सख्त निर्देश सफाई ठेकेदारों एवं कार्य की देखरेख कर रहे मनपा अधिकारियों को दी गई है. नाला सफाई कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे नें नाला सफाई ठेकेदारों व अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, शहर के नागरिकों को बरसात में यदि जलजमाव से परेशानी हुई तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.
गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग 1 से 5 में कुल मिलाकर छोटे-बड़े 106 नाले हैं जिनमें 13 बड़े नाले हैं जिनकी लम्बाई कुल 35 कि.मी. के करीब है. पाँचों प्रभागों की सफाई का ठेका विगत10 वर्षों से लगभग सवा करोड़ रूपये में मनपा प्रशासन द्वारा सफाई ठेकेदारों को दिया जाता रहा है. बरसात पूर्व नाला सफाई को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे द्वारा नाला सफाई का ठेका लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये में सफाई ठेकेदारों को दिया गया है. 26 मई से नाला सफाई कार्य शुरू किया गया है. मनपा आयुक्त डाॅ . योगेश म्हसे नें बताया कि, मनपा प्रशासन द्वारा नाला सफाई कार्यों में मिली शिकायतों के मद्देनजर इस वर्ष नाला सफाई की देखरेख की अहम जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को न सौंपते हुए बांधकाम बिभाग को सौंपी है. सफाई ठेकेदारों की कार्यप्रणाली की समुचित देखरेख हेतु मनपा उपायुक्त (कर) दीपक कुरलेकर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जिसमें शहर अभियंता एस.एस निकम, मनपा कर निर्धारण अधिकारी सहायक आयुक्त वंदना गुलवे सहित तमाम कार्यक्षम अधिकारियों की टीम शामिल है. सफाई ठेकेदारों को नाला सफाई की डेड लाइन 7 जून तक देते हुए समुचित रूप से नाला सफाई किये जानें के निर्देश दिए गये हैं. मनपा आयुक्त नें चेतावनी देते हुए कहा कि नाला सफाई में कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नाला सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सफाई ठेकेदारों पर जांच अधिकारियों की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई जरूर की जायेगी. मनपा चुनाव होनें के कारण नाला सफाई कार्यों हेतु निकाले जानें वाले टेंडर में हुए विलंब से नाला सफाई कार्यों में हो रही लेटलतीफी से शहर में जलजमाव की आशंकाओं को खारिज करते हुए मनपा आयुक्त डॉ म्हसे नें कहा कि, मनपा प्रशासन बरसात पूर्व नाला सफाई कार्यों को लेकर गंभीर है. नाला सफाई कार्य तेजी से शुरू है मूसलाधार बारिश होनें तक नाला सफाई कार्य जारी रहेगा. शहर के नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उक्त प्रकार का आश्वासन मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें दिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी, बरसात से पूर्व शहर स्थित सभी नालों की सफाई किये जानें हेतु सख्त निर्देश सफाई ठेकेदारों एवं कार्य की देखरेख कर रहे मनपा अधिकारियों को दी गई है. नाला सफाई कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे नें नाला सफाई ठेकेदारों व अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, शहर के नागरिकों को बरसात में यदि जलजमाव से परेशानी हुई तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.
गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग 1 से 5 में कुल मिलाकर छोटे-बड़े 106 नाले हैं जिनमें 13 बड़े नाले हैं जिनकी लम्बाई कुल 35 कि.मी. के करीब है. पाँचों प्रभागों की सफाई का ठेका विगत10 वर्षों से लगभग सवा करोड़ रूपये में मनपा प्रशासन द्वारा सफाई ठेकेदारों को दिया जाता रहा है. बरसात पूर्व नाला सफाई को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे द्वारा नाला सफाई का ठेका लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये में सफाई ठेकेदारों को दिया गया है. 26 मई से नाला सफाई कार्य शुरू किया गया है. मनपा आयुक्त डाॅ . योगेश म्हसे नें बताया कि, मनपा प्रशासन द्वारा नाला सफाई कार्यों में मिली शिकायतों के मद्देनजर इस वर्ष नाला सफाई की देखरेख की अहम जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को न सौंपते हुए बांधकाम बिभाग को सौंपी है. सफाई ठेकेदारों की कार्यप्रणाली की समुचित देखरेख हेतु मनपा उपायुक्त (कर) दीपक कुरलेकर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जिसमें शहर अभियंता एस.एस निकम, मनपा कर निर्धारण अधिकारी सहायक आयुक्त वंदना गुलवे सहित तमाम कार्यक्षम अधिकारियों की टीम शामिल है. सफाई ठेकेदारों को नाला सफाई की डेड लाइन 7 जून तक देते हुए समुचित रूप से नाला सफाई किये जानें के निर्देश दिए गये हैं. मनपा आयुक्त नें चेतावनी देते हुए कहा कि नाला सफाई में कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नाला सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सफाई ठेकेदारों पर जांच अधिकारियों की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई जरूर की जायेगी. मनपा चुनाव होनें के कारण नाला सफाई कार्यों हेतु निकाले जानें वाले टेंडर में हुए विलंब से नाला सफाई कार्यों में हो रही लेटलतीफी से शहर में जलजमाव की आशंकाओं को खारिज करते हुए मनपा आयुक्त डॉ म्हसे नें कहा कि, मनपा प्रशासन बरसात पूर्व नाला सफाई कार्यों को लेकर गंभीर है. नाला सफाई कार्य तेजी से शुरू है मूसलाधार बारिश होनें तक नाला सफाई कार्य जारी रहेगा. शहर के नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उक्त प्रकार का आश्वासन मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें दिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook