कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते कांग्रेसी
-राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा खण्डित किये जाने के सम्बन्ध में सोमवार को कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मिर्जापुर जनपद में पूर्व प्रधामंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा अराजक तत्वों द्वारा खण्डित कर उनका सिर अलग कर दिया गया। इससे उनके शुभचिन्तकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा सुरक्षित नहीं रह सकती है तो आम लोगों का क्या होगा। बहुत ही चिन्तनीय विषय है। तथा ऐसे करने वालों की जितनी भी निन्दा की जाए कम है। ज्ञापन में कहा गया कि यह प्रदेश की बिगडी कानून व्यवस्था का परिणाम है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, ऊषा दुबे, अजय पाण्डे, अहसानुलहक, हारिम बसीर, शमसाद हुसैन, कलीम खाॅ, अविनाश दुबे, दिनेश पालीवाल, राभरोसे कमल, विजय, इब्रान अली, अरविंद दुबे, शिवम तिवारी, रामू त्रिपाठी, विजय लक्ष्मी दुबे, आदि मौजूद रहे।
-
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook