Ads (728x90)


 नगर विधायक रत्नाकर मिश्र 


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

 मीरजापुर। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने गंगा-दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं से कहा कि गंगा की निर्मलता के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों नेता संकल्पबद्ध हैं और इस दिशा में सरकार कार्य भी कर रही है। रविवार को गंगा-अवतरण के इस पर्व पर नगर विधायक ने कहा कि गंगा-स्नान करने वालों पर ब्रह्मा-विष्णु और महेश की कृपा मिलती हैं। इसकी व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि जब स्नान करने वाला गंगा में उतरता है तो विष्णु भगवान का आशीर्वाद पाता है। क्योंकि गंगा विष्णु जी के चरण से निकली है, उनको विष्णुपदी कहा जाता है। इसके बाद जब डुबकी लगाता है तो गंगा सिर पर हो जाती हैं और स्नानार्थी को महादेव का आशीर्वाद मिलताउ है जबकि स्नानकर किसी पात्र में जल लेकर आते समय ब्रह्मा की कृपा का वह हकदार होता है क्योंकि गंगा ब्रह्मा के कमण्डल में भी रही है। नगर विधायक जो विंध्याचल के प्रमुख तीर्थ पुरोहित हैं और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में गहरी रुचि तथा आस्था रखते है। उन्होंने कहा कि मानव को ही यह अधिकार प्राप्त है कि वह श्रेष्ठ कार्य करते हुए ईश्वरीय शक्तियां अर्जित कर लें। उन्होंने कहा कि गंगा हमारे जीवन के दस तरह के पाप-ताप को दूर करती हैं, इसके वैज्ञानिक तथ्य भी आ चुके हैं, गंगा का पानी वर्षों-वर्ष तक शुद्ध रहता है। कई देशों में दवा के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है। मिश्र ने विंध्याचल क्षेत्र में गंगा के पौराणिक महत्त्व से भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र मणिद्वीप है। संगमस्थल भी है। गंगा हरिद्वार से चलकर पहली बार पर्वत का स्पर्श कर रही है, साथ ही शिवपुर में कर्णावती का संगम पवित्र है तो ओझला में पुण्योधा (पूर्ण-उज्ज्वला) के रूप में पूजी जाती हैं। उन्होंने कहा जीवन मे विषम परिस्थिति आने पर गंगा के तट पर गायत्री मंत्र की उपासना लाभप्रद होता है। नगर विधायक ने कहा कि गङ्गा तट पर किए गए किसी भी प्रकार के गलत कार्यों का प्रायश्चित नहीं है। अतः गङ्गा को जीवन मे आस्था से जोड़े रहना आवश्यक है ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger