Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी, भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे के आदेशानेुसार प्रभारी जल अभियंता एलपी गायकवाड द्वारा मनपा क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय पानी चोरी में लिप्त माफियाओं पर नकेल कसना शुरू है. मनपा जलापूर्ति विभाग की कुशल टीम द्वारा समुचित चेकिंग कर शहर सीमान्तर्गत नालों, गटरों के अन्दर डाली गई पानी की पाइप लाइन को युद्धस्तर पर काटा जा रहा है. मनपा जल अभियंता की कडक कार्रवाई से पानी माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
गौरतलब हो कि, मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे को शिकायत मिली थी कि, पानी माफियाओं द्वारा पैसा अवैध रूप से गटर एवं नालों के अंदर से पाइप लाइन बिछाकर चोरी से डाइंग कारखानों को पीनें का पानी आपूर्ति कर मनपा का लाखों रुपये का राजस्व नुक्सान किया जा रहा है. मनपा आयुक्त के कडक आदेश पर जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड, कनिष्ठ अभियंता हरेश म्हात्रे, सफी सय्यद, प्लंबर संजय कदम, वसंत पाटिल, नितिन गायकवाड आदि कर्मचारियों की टीम नें नारपोली क्षेत्र स्थित मयूर ऑटो के बगल स्थित नाले में डाली गयी मोटी-मोटी प्लास्टिक की पाईप लाइनों को काटकर अलग कर दिया. मनपा जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड नें कहा कि, मनपा आयुक्त के आदेश पर पानी चोरी रोके जानें हेतु जलापूर्ति विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है. जलापूर्ति विभाग की टीम द्वारा पानी माफियाओं द्वारा शहर स्थित गटरों, नालों में छिपा कर चोरी से डाली गईं पानी की पाइप लाइनों को चिन्हित कर काटा जा रहा है. मनपा क्षेत्र स्थित पानी की बावडियों से भी पानी निकालकर कपड़ा डाइंग कारखानों, होटलों, बिल्डरों को विक्री किया जाना संगीन अपराध है. पानी नागरिकों को पीनें हेतु है, कारखानों, होटलों, बिल्डरों आदि को विक्री कर मुनाफा कमाए जानें हेतु कदापि नहीं. मनपा जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड नें पानी माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, भिवंडी शहर में पानी चोरी कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पानी चोरी में लिप्त माफियाओं पर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराया जा रहा है. जलापूर्ति विभाग की टीम पानी चोरी रोकनें हेतु हर संभव आवश्यक कदम उठाये जानें से नहीं हिचकिचाएगी.
बता दें कि, भिवंडी शहर की जन संख्या लगभग 8-9 लाख है परंतु वैध नल कनेक्शन केवल 50-60 हजार ही हैं. मनपा अंतर्गत क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन की भरमार है जिससे मनपा का लाखों रूपया का राजस्व प्रति वर्ष डूब रहा है. शहर के नामी गिरामी जनप्रतिनिधि पानी चोरी में लिप्त हैं जिनके विरुद्ध भी कार्रवाई जलापूर्ति अधिकारीयों द्वारा की जाएंगी .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger