Ads (728x90)


विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभु उपहार भवन में हुआ कार्यक्रम

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी


मीरजापुर। विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमार ईश्वरी विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र शुक्लहा स्थित प्रभु उपहार भवन पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बीके बिन्दु दीदी के सानिध्य में विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाते हुए इसकी उपयोगिता पर बल दिया गया। इस दौरान सेवा केन्द्र संचालिका बीके बिन्दु दीदी ने कहां कि आज समय की मांग है कि सभी जन पर्यावरण संरक्षण के लिए तन, मन, धन अर्पण करके समाज को अमूल्य दान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बना रहेगा तो हमारा जीवन भी बना रहेगा। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब लोगों को सांस लेना भी दुभर होने लगेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुको ने पर्यावरण पर विशेष प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण पर सभी को आगे आने का आह्वान करते हुए सभी से अपने घरों, खाली पड़े स्थानों और आसपास में एक वृक्ष लगाने पर जोर दिया। कहा इससे न केवल पर्यावरण को बल मिलेगा बल्कि लोगों को हरियाली के साथ ही जीवन भी मिलेगा। इस दौरान सभी भाई बहनो को पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में दिनेश्वर प्रसाद शुक्ल अधीक्षण अभियन्ता बाणसागर, सीपी ओझा आचार राजकीय इण्टर कालोज मोहन लाल आर्य वरिष्ठ नागरिक एवं प्रबुद्ध समाज सेवी के साथ-साथ सुशील पाण्डेय वैज्ञानिक आदि ने भाग लिया। इसी क्रम में अन्य स्थानों पर विश्व प्र्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित पर्यावरण संरक्षण की बात की गई।





---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger