Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । एच एस सी बोर्ड द्वारा मंगलवार 30 मई 2017को बारहवीं के घोसित ऑनलाइन परिणाम के अनुसार रईस ज्यू कालेज का रिजल्ट 98.28% रहा। इस वर्ष विज्ञान में कुल 240 छात्र परीक्षा में सम्मलित हुए और 236 छात्रों ने सफलता प्राप्त की और विज्ञान विभाग का रिजल्ट 98.33% रहा। इसमें 12 छात्र विशेष योग्यता ,113 छात्र प्रथम श्रेणी , 108 छात्रों ने द्वितीय और 2 छात्र पास क्लास में सफलता प्राप्त की । वाणिज्य विभाग में 220 छात्र परीक्षा में सम्मलित हुए जिनका शत प्रतिशत परिणाम रहा। 72 छात्र विशेष योग्यता से , 114 प्रथम श्रेणी और 34 छात्रों को द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त हुई। इसी प्रकार कला विभाग में 228 छात्राएं परीक्षा में शामिल थीं जिनमें 220 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की जिनका रिजल्ट 96.49% रहा। 34 छात्राओं ने विशेष योग्यता के साथ , 102 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी , 79 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी और 7 छात्राओं ने पास क्लास में सफलता प्राप्त की। एच .एस.सी.वोकेशनल का परिणाम 98.53%रहा। 68 छात्र परीक्षा में सम्मलित हुए जिनमें 67 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इसमें 9 छात्रों ने विशेष योग्यता , 31प्रथम श्रेणी और 27 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है । 83.50% मार्क्स के साथ मोमिन सालीब मोहम्मद साजिद (एम.एल .टी।) प्रथम स्थान पर रहे।कालेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की बुनियाद पर शेख सलवा समर मोहम्मद सलमान 90. 3 % (बारहवीं आर्ट्स सी ),शेख आफरीन सुजाउद्दीन 87. 4 0 % (बारहवीं कॉमर्स बी )और और अंसारी सायमा अब्दुल बारी 86. 90 % (बारहवीं कॉमर्स ए )कालेज में क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इस शानदार सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल ,चेयरमैन शफी मुकरी ,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु ,सुपरवाइज़र्स और समस्त स्टॉफ ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger