Ads (728x90)

बांदा, हिन्दुस्तान की आवाज,सन्तोष कुशवाहा

बांदा, भागवत प्रसाद महिला महाविद्यालय में जन अधिकार पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में छेदीलाल यादव को नरैनी विधान सभा से प्रमोट करके जिला उपाध्यक्ष तथा माता प्रसाद बाल्मीक को नरैनी विधान सभा का प्रभारी बनाने की घोषणा जिलाध्यक्ष चुन्ना प्रसाद प्रजापति एड़0 नें किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव रामभवन नें किया।

भागवत प्रसाद महिला महाविद्यालय अतर्रा आयोजित जन अधिकार पार्टी की बैठक में मध्य प्रदेश में आन्दोलन के दौरान मारे गये किसानों की आत्मा की शांति दो मिनट का मौन रखा गया तथा संचालन कर रहे रामभवन कुशवाहा नें बैठक का एजेण्डा रखा। जिलाध्यक्ष चुन्ना प्रसाद प्रजापति एड0 नें कहा कि पार्टी के संस्थापक मा0 बाबू सिंह कुशवाहा (पूर्व मंत्री) ने अति दलित और अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से समाज के गरीब और मजलूमों की सामाजिक और आर्थिक बराबरी की लड़ाई के लिए जन अधिकार पार्टी की स्थापना कर 2017 का विधान सभा चुनाव लड़ाया। इतने कम समय में हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में छा गयी है। मा0 बाबू सिंह कुशवाहा नें प्रदेश के सभी जनपदों में सभाएं कर संविधान के मुताविक जातियगणना के अनुसार आरक्षण लागू करने के बात उठाई और बोलते रहे कि सरकार सब कुछ करती है, सरकार आपके बोट से बनती है। आरक्षण के मुद्दे पर सभी पदाधिकारी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करके ब्यापक सदस्यता अभियान चलाएं।

शिवशरण कुशवाहा एड़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुज नें कहा कि हर नेता और कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है कि जिले से 100 जुझारू कार्यकर्ता तैयार करके उनको कैटराइज करनें का कार्य प्रमुखता से करें। बूथ से सेक्टर तक संगठन को खड़ा करनें के लिए सभी को जुटना होगा।

इं0 गया प्रसाद कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष नें कहा कि संगठनात्क ढांचे में बदलाव की जरूरत है। डाॅ0 अवनेन्द्र सिंह नें कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियां करने वालों को किसी भी मीटिंग और सभा से दूर रख जाय, इससे सक्रिय कार्यकर्ता की भावना आहत होती है।

बैठक में शंकर लाल वर्मा जिला प्रभारी, डाॅ0 चन्द्रपाल सिंह कुशवाहा, जिलामहासचिव रामभवन कुशवाहा, शिवकरण शास्त्री, रामप्रसाद उर्फ बरातीलाल अध्यक्ष विधान सभा नरैनी, रामदीन कुशवाहा प्रभारी विधान सभा बबेरू, रामसागर अध्यक्ष विधान सभा बबेरू, बद्री प्रसाद जिलाध्यक्ष किसान मंच, अभय राज कुशवाहा जिला प्रभारी युवा मंच बांदा, रवीकांत कुशवाहा मण्डल प्रभारी चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, सन्तोष कुशवाहा जिलामीडिया प्रभारी, श्रीमती प्रेमा कुशवाहा जिला महासचिव महिला मंच बांदा, प्रकाशनारायण चैवे, राजकरण राजपूत महासचिव विधान सभा सदर बांदा आदि नें अपने विचार रखे।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger