Ads (728x90)

कांग्रेस के जावेद दलवी महापौर तथा सेना के मनोज काटेकर उपमहापौर निर्वाचित

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी, भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के लिए हुए महापौर के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जावेद गुलाम दलवी ने प्रचण्ड जीत हासिल करते हुए भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश टावरे को भारी मतों से हराया | वहीं, शिवसेना के उपमहापौर उम्मीदवार मनोज काटेकर ने बड़ी जीत हासिल करते हुए भाजपा के प्रत्याशी शाहीन फ़रहान सिद्दीकी को पराजित किया है| इस तरह भिवंडी मनपा पर कांग्रेस ने तिरंगा लहराया | देश भर में भाजपा को मिल रही जीत का रथ रोकने में भिवंडी के कांग्रेसी सफल हुए | महापौर पद की घोषणा होने के बाद मनपा मुख्यालय के सामने कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की, पटाखे फोड़े, मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया | वहीं, मनपा में मिली करारी हार से भाजपा के समर्थकों में भारी निराशा देखी गई | भाजपा के नगरसेवक और नेता चुनाव के पहले महापौर को लेकर बड़े-बड़े दावों की पोल खोलने के बाद चुपचाप मुंह छिपा कर मनपा परिसर से निकल गए | महापौर चुने जाने के बाद जावेद गुलाम दलवी ने कहा कि हम सबसे पहले जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करने में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे | सभी को साथ लेकर भिवंडी का सर्वांगीण विकास करेंगे | महापौर दलवी ने कहा कि शासन व सरकार को भी भिवंडी की जनता के साथ भेदभाव न करते हुए हम सभी का सहयोग करेगी, ऐसी मैं अपेक्षा रखता हूँ | इस जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं भिवंडी की जनता की जीत है | महापौर चुनाव से पहले हमको हमारी पार्टी को भला-बुरा कहकर गलत प्रचार करने वाले लोगों को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है | हमारी पार्टी और संगठन का काम जनता की सेवा करना तथा जनता को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सत्ता का कार्य करके दिखाना है |

शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे भिवंडी मनपा महापौर तथा उपमहापौर चुनाव हेतु शासन द्वारा भेजे गए पीठासीन अधिकारी उपजिला अधिकारी जीवन गलांडे तथा मनपा चुनाव निर्णय अधिकारी व मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे की उपस्थिति में महापौर तथा उपमहापौर का चुनाव मनपा मुख्यालय की नई इमारत स्थित स्व. विलास राव देशमुख सभागृह में संपन्न हुआ | इस चुनाव में सभी नवनिर्वाचित 90 नगरसेवकों ने भाघ लिया | मतदान से पहले महापौर पद के लिए नामांकन भरने वाले 5 नगरसेवकों ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया | उसके बाद महापौर पद के लिए कुल 2 उम्मीदवारों में कांग्रेस उम्म्मीदवार जावेद गुलाम दलवी तथा भाजपा के उम्मीदवार प्रकाश टावरे में चुनाव हुआ | जिसमें कांग्रेस के 47, शिवसेना के 12, सपा के 2 तथा एक निर्दलीय सहित 62 नगरसेवकों ने जावेद गुलाम दलवी को हाथ उठाकर मतदान किया | वहीं, भाजपा के उम्मीदवार प्रकाश टावरे को कुल केवल 28 वोट मिले | इस प्रकार पीठासीन अधिकारी ने कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार जावेद दलवी को महापौर पद के लिए विजयी घोषित किया | इसी सभागृह में महापौर चुनाव के बाद उपमहापौर पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई | चुनाव से पहले पंद्रह मिनट में नामांकन पत्र वापस लेने की दी गई अवधि में उपमहापौर पद के 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया | जिसमें से कांग्रेस के उपमहापौर पद के उम्मीदवार प्रशांत अशोक लाड का नामांकन पत्र तकनीकी गड़बड़ी के कारण निरस्त हो गया |चुनावी मैदान में शिवसेना के नगरसेवक उपमहापौर पद के उम्मीदवार मनोज काटेकर और भाजपा की नगरसेविका उपमहापौर पद की उम्मीदवार शाहीन फरहान सिद्दीकी के बीच सीधा मुकाबला हुआ | जिसमें मनोज काटेकर को कुल 62 वोट मिले, वहीं भाजपा के उपमहापौर पद की उम्मीदवार शाहीन सिद्दीकी को केवल 28 वोट ही मिले | पीठासीन अधिकारी गलांडे ने मनोज काटेकर को उपमहापौर पद के लिए निर्वाचित घोषित किया | उक्त पूरी चुनावी प्रक्रिया सीसी टीवी कैमरे के सामने नगरसेवकों द्वारा हाथ उठाकर मतदान करके पूरी हुई | विजयी महापौर जावेद गुलाम दलवी तथा विजयी उपमहापौर मनोज काटेकर को पीठासीन अधिकारी व उपजिला अधिकारी जीवन गलांडे तथा मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने पुष्प गुच्छ देकर सत्कार करते हुए बधाई दी | महापौर पद पर कांग्रेस के जावेद गुलाम दलवी के विजयी घोषित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू, निरीक्षक संतोष शेट्टी, पूर्व मंत्री वकार मोमिन, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व विधायक रशीद मोमिन, कांग्रेस नेता पप्पू राका, हबीब अंसारी, कृष्ण गोपाल सिंह, व युवा अध्यक्ष बब्लू अंसाारी, इकबाल सिद्दीकी, परवेज खान, तुफेल फारूकी सहित कांग्रेस नेता व पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया | इसी प्रकार उपमहापौर पद के लिए निर्वाचित मनोज काटेकर को शिवसेना नेताओं व नगरसेवकों ने पुष्पमाला से लादकर जयकारा लगाते हुए बधाई दी |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger