-जलाकर जान से मार डालने का आरोप
-पीडिता ने एसपी से लगाई गुहार
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। अतिरिक्त दहेज के लालची ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया और उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली। आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसे जलाकर मार डालने का प्रयास किया। जिससे उसके हाथ जलकर बेकार हो गए और पैर भी बुरी तरह जल गए हैं। विवाहिता ने न्याय के लिए एसपी से गुहार लगाई है।
कोतवाली गुरसहायगंज के रजलामऊ गांव निवासी सोनी पुत्री राम सेवक ने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी शादी करीब 6 साल पहले रविन्द्र पुत्र सूरज दयाल निवासी पिहानी अरौल कानपुर नगर के साथ हुई थी। उसके दो पुत्रियां हैं। आरोप है कि शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में 50 हजार की नगदी की मांग करने लगे। गरीबी की वजह से मांग पूरी नहीं हो सकी। इस पर पति रविन्द्र, मौसिया सास मोहिनी, मौसा प्रेमचन्द्र, सास मुन्नी देवी, ससुर सूरज दयाल, जेठ लाल सिंह, जेठानी रिंकी, जेठ कमाल बेटा, जेठानी पूजा, देवर चन्दन मारपीट कर उत्पीडन करने लगे। आरोप है कि जान से मारने के लिए मेरे शरीर में आग लगा दी। इससे मेरे हाथ जलकर बेकार हो गए और पैर भी खराब हो गए। पीडिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook