पुलिस अभिरक्षा में नाइजीरियन
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। शहर के बाजार में पकडे गए नाइजीरियन युवक द्वारा उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। अब कोतवाली पुलिस उसके बताए गए पते पर उसे छोडने दिल्ली जाने की तैयारी कर रही है।
गुरूवार दोपहर कोतवाल आमोद कुमार सिंह बल के साथ गश्त पर थे। तभी शहर के मुख्य बाजार में एक विदेशी युवक चहलकदमी करते दिखाई दिया। शंका होने पर पूछताछ की गई और उसके पासपोर्ट, वीजा आदि कागजातों के बारे में जानकारी ली गई। इस पर युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसका कहना है कि वह दिल्ली स्थित एक होटल में ठहरा हुआ है और इत्रनगरी घूमने और यहां का इत्र खरीदकर ले जाने की चाह में कन्नौज आया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर युवक को े पुलिस अभिरक्षा में उसके द्वारा बताए गए पते पर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook