Ads (728x90)

प्रतापगढ, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ,  जिला मजिस्ट्रेट श्री शरद कुमार सिंह ने उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुये आज जनपद से 09 गुण्डों को जिला बदर कर दिया है। जारी आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने जेठवारा थाना के 3 गुण्डे जिनमें बरदैत निवासी अजय पुत्र कमलेश एवं इसी ग्राम के ही धन्ने पुत्र द्वारिका और देवापुर सकली निवासी तूफान यादव उर्फ विजय बहादुर पुत्र बालेन्द्र, हथिगंवा थाना के अन्तर्गत 03 गुण्डे में जिनमें बछरौली निवासी मो0 नासिर पुत्र किफायत उल्ला एवं मो0 कासिम पुत्र किफायत उल्ला तथा हियात नगर मजरे पुरनमऊ निवासी अवधेश यादव पुत्र राजाराम को 6 माह के लिये जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिया है।
इसी प्रकार उदयपुर थाना के 02 गुण्डे जिनमें इश्वरी का पुरवा कुम्भीआइमा निवासी राहुल सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह, मुस्तफाबाद निवासी धर्मेन्द्र सरोज पुत्र दयाराम सरोज और कन्धई थाना के पूरेदेवजानी निवासी सूफियान पुत्र अब्दुल वहीद जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर का आदेश पारित करते हुये आगामी छः माह के लिये जिले की सीमा से निष्कासित कर दियाहै।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger