Ads (728x90)

पहाड़ी खिसकने की सम्भावना से झोपड़ा मालिकों को मनपा प्रशासन ने दिया नोटिस |


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे नें जीवन सुरक्षा के मद्देनजर रहिवासियों से अति खतरनाक इमारतों को अविलंब खाली किये जानें का आदेश दिया है, अन्यथा पुलिस सहयोग से निष्काषित किये जानें की चेतावनी दी है | मनपा आयुक्त की चेतावनी से शहर मनपा क्षेत्र अंतर्गत अति खतरनाक इमारतों में जीवनयापन कर रहे हजारों रहिवासियों में हडकंप मचा हुआ है |

गौरतलब हो कि, पावरलूम नगरी में विगत वर्ष गैबीनगर क्षेत्र एवं भिवंडी-मानसरोवर रोड स्थित 2अतिधोकादायक इमारतों के बरसात में धराशाई होनें की वजह से 16 लोगों की जान चली गयी थी | मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे नें बताया कि,प्रभाग क्रमांक 1 में 32, प्रभाग क्रमांक 2 में 156,प्रभाग क्र.3 में 62, प्रभाग क्र.4 में 99, प्रभाग क्र.5 में216 अति जर्जर इमारतें मौजूद हैं | सबसे अधिक अति जर्जर प्रभाग क्र.5 स्थित इमारतें शहर के पाश क्षेत्रों में हैं | उक्त अति जर्जर इमारतों के मालिकों को मनपा प्रशासन द्वारा खाली किये जानें की नोटिस दी जा चुकी है | मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे नें नागरिकों के जीवन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मनपा क्षेत्र की सीमा में स्थित 331अतिधोकादायक इमारतों को स्ट्रक्चरल आडिट की रिपोर्ट के उपरान्त बिजली, पानी कनेक्शन काटे जानें का फरमान संबंधित मनपा प्रभाग अधिकारियों को दिया है | कई इमारतों के मालिकों द्वारा कोर्ट से इमारतों को न गिराए जानें हेतु स्टे लिया गया है. मनपा प्रशासन द्वारा कोर्ट से अपील कर स्टे हटाये जानें हेतु प्रयासरत है | मनपा आयुक्त नें अति जर्जर इमारतों में रह रहे रहिवासियों से अविलंब इमारत खाली किये जानें की अपील की है अन्यथा पुलिसिया कार्रवाई किये जानें की चेतावनी दी है | मनपा आयुक्त म्हसे के आदेश पर संबंधित क्षेत्रों के प्रभाग अधिकारी अति जर्जर इमारतों को रहिवासियों से खाली कराए जानें में जुट गये हैं व अति जर्जर इमारतों को तोडा जा रहा है |

[ मनपा आयुक्त के आदेश पर भिवंडी मनपा प्रभाग क्रमांक 02 के अंतर्गत नई बस्ती स्थित रहमतपुरा नामक परिसर के पहाड़ के ढलान पर बसे झोपडों को खिसक कर गिरने की आशंका जताते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभाग अधिकारी डॉ. सुनील भालेराव ने ढलान पर बसे झोपड़ा मालिकों को नोटिस देकर अविलंब झोपड़ा खाली करने को कहा है | साथ ही, चेतावनी दी है कि ज़मीन खिसकने से होने वाली दुर्घटना में होने वाले नुक्सान के लिए झोपड़ा मालिक ज़िम्मेदार होंगे | ]
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger