Ads (728x90)

भाजपा कर रही है भिवंडी की जनता को गुमराह - रूपेश म्हात्रे

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी, भिवंडी मनपा के उपमहापौर पदभार ग्रहण समारोह में शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस व शिवसेना के माध्यम से राज्य सरकार से अनेक विकास के कार्य भिवंडी शहर में शुरू हैं | उसके बावजूद भिवंडी भाजपा के नेता गलत प्रचार कर भिवंडी की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं | भिवंडी मनपा की सत्तारूढ़ कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन सरकार व शासन से योजना लाकर शहर का विकास करने तथा भ्रष्टाचार मुक्त कामकाज के लिए कृत संकल्प है | इस कार्यक्रम में भिवंडी पश्चिम के शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे, महापौर जावेद दलवी, भिवंडी ग्रामीण के सेना विधायक शांताराम मोरे, ठाणे जिला ग्रामीण सेना प्रमुख प्रकाश पाटिल, शहर प्रमुख सुभाष माने ने पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित रहकर नवनिर्वाचित उपमहापौर मनोज काटेकर को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया |

गौरतलब हो कि हाल ही मे संपन्न हुए भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका चुनाव के बाद कांग्रेस, शिवसेना व सपा के गठबंधन से कांग्रेस के जावेद दलवी महापौर चुने गए थे और शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक पहले उपमहापौर रह चुके मनोज काटेकर पुन: उपमहापौर चुने गए थे | गुरुवार को उपमहापौर मनोज काटेकर ने मनपा मुख्यालय में जाकर सेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पदभार ग्रहण किया | इस अवसर पर उपमहापौर मनोज काटेकर ने कहा कि वह शीघ्र ही इस शहर की जनता को सड़क, पीने का पानी, स्वास्थ सेवा, अच्छी शिक्षा व्यवस्था, साफ़-सफाई, गटर व नाली की सफाई, जैसे प्रमुख समस्याओं को नए नियोजन के साथ शीघ्र हल करने का कार्य करेंगे | इस अवसर पर सेना गटनेता संजय म्हात्रे, दिलीप नाईक, पूर्व सभापति सुंदर नाईक दिलीप गुलवी, वैशाली मिस्त्री, मनोज गगे, भगवान ठाकुर, दिलीप कोंडलेकर सहित भारी संख्या में सेना के महिला व पुरुष कार्यकर्ता एकत्र होकर उपमहापौर मनोज काटेकर को बधाई दी 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger