Ads (728x90)

भिवंडी,हिनुस्तान की आवाज, एम हुसेन 

भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के महापौर पद के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के 7 तथा उप महापौर पद के लिए 7 नगरसेवकों ने अपना नामांकन पत्र भरा है | भाजपा की नगरसेविका शाहीन फरहान सिद्दीकी महापौर तथा उपमहापौर पद के लिए एकमेव महिला प्रत्याशी हैं | महापौर तथा उपमहापौर पद के लिए 9 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव होना निर्धारित है | जिसमे भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे के साथ पीठासीन अधिकारी के रूप में ठाणे जिला अधिकारी डॉ. महेंद्र कल्याणकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे | महापौर चुनाव को लेकर भिवंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने पूर्ण बहुमत के आधार पर अपना महापौर तथा उपमहापौर बनाने का दावा किया है | वहीं, भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने विकास के नाम पर भाजपा, कोणार्क विकास अघाड़ी तथा अन्य दलों के महागठबंधन का महापौर बनाने का अपना दावा पेश करते हुए कहा कि भाजपा विकास के आधार पर भिवंडी मनपा पर भाजपा का महापौर बनाने का दावा किया है | महापौर तथा उप महापौर पद के लिए नामांकन पत्र भरने के बाद भिवंडी की राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है | अब देखना है कि कांग्रेस अपने नगरसेवकों को एकजुट रखकर महापौर बनाने में सफल होती है या भाजपा का तथा कथित महागठबंधन नगरसेवकों की तोड़फोड़ व जोड़तोड़ की राजनीति कर अपना महापौर व उप महापौर बनाने में सफल हो पाती है या नही | यह तो आगामी 9 जून 017 को होने वाले महापौर व उप महापौर चुनाव के बाद ही स्पष्ट होगा |


सोमवार को भिवंडी मनपा नगरसचिव कार्यालय में महापौर पद के लिए नामांकन पत्र भरने वाले कुल 7 उम्मीदवारों में जावेद दलवी (कांग्रेस), विलास पाटिल (कोणार्क विकास अघाड़ी), सुमित पाटिल (भाजपा), प्रकाश टावरे (भाजपा), शाहीन फरहान सिद्दीकी (भाजपा) तथा पूर्व महापौर तुषार यशवंत चौधरी (शिवसेना) व मदन नाईक (शिवसेना) के नाम शामिल हैं | इसी प्रकार उप महापौर पद के लिए नामांकन पत्र भरने वाले कुल 7 उम्मीदवारों में प्रशांत लाड (कांग्रेस), मदन नाईक (शिवसेना), मनोज काटेकर (शिवसेना), अब्बास अली अंसारी (सपा), नितिन पाटिल (कोणार्क विकास अघाड़ी), शाहीन फरहान सिद्दीकी (भाजपा) व हनुमान चौधरी (भाजपा) के नाम शामिल हैं | भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका चुनाव 2017 में 90 सीट के लिए हुए चुनाव में नगरसेवकों की स्थिति इस प्रकार है - कांग्रेस 47, भाजपा 19, शिवसेना 12, कोणार्क विकास अघाड़ी 04, आरपीआई (ए) 04, सपा 02 तथा निर्दलीय 02 शामिल हैं |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger