घटना स्थल पर जाम लगाए ग्रामीण
-बच्चे को बस से उतारते समय घिसटता रहा युवक
-आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। निजी बस चालक की लापरवाही से बस से उतरते समय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका किशोर पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सडक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। देरशाम तक ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। इस कारण पुलिस से कई बार झडप हो गई। मौके की नजाकत को देखते हुए आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विशुनगढ के राजापुर गांव निवासी 35 वर्षीय रजनीश पुत्र राकेश वर्मा अपने पुत्र का प्रवेश दिलाने कस्बा सौरिख स्थित एक विद्यालय गया था। इसके बाद बाजार से घरेलू सामान खरीदकर गांव लौटने के लिए बस पर सवार हो गए। गांव निकट बस पहंुचने पर युवक उतर गया, लेकिन उसका पुत्र बस में रह गया। इस पर युवक बस में लटक गया और रोकने के लिए चिल्लाने लगा। लेकिन मद मस्त बस चालक ने उसकी पुकार पर ध्यान नहीं दिया। काफी दूर तक घिसट जाने के बाद उसने पुत्र को बस से उतार लिया लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड दिया। बस चालक उस पर ध्यान दिए बगैर फर्राटे भरते हुए भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस का नंबर यूपी 65 आर 2530 है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। देरशाम तक जाम नहीं खुलने पर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook