Ads (728x90)

सफाई अधिकारी व कर्मचारी मनपा आयुक्त के आदेश का कर रहे हैं खुला उल्लंघन |

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन


भिवंडी, भिवंडी मनपा क्षेत्र में बरसात के समय में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है | शहर में साफ़-सफाई के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर साफ़-सफाई का ढोल पीट कर बड़े-बड़े दावे करने वाली मनपा प्रशासन की पोल खुल गई है | साफ़-सफाई के लिए मनपा आयुक्त द्वारा दिए गए कड़े निर्देश तथा शुरू की गई योजनाओं की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते सफाई विभाग के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी नज़र आ रहे हैं | शहर के कोने कोने में पड़ा कचरा भीग कर सड़ रहा है | जिससे उठने वाली दुर्गंध से नागरिकों का जीना दूभर हो गया है वहीं संक्रामक बीमारियों के प्रकोप बढने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है |

गौरतलब हो कि गंदगी के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहे पावरलूम उद्योग नगरी भिवंडी शहर का इस पहली बरसात के बाद साफ़-सफाई को लेकर बेहद बुरा हाल है | मनपा क्षेत्र के अंतर्गत कामतघर,रामनगर अंजूरफाटा, नारपोली, दरगाह रोड, बालाजीनगर, पद्मानगर, अजंता कंपाउंड, रोशनबाग़, ठाणे रोड, धोबी तालाब, ईदगाह रोड, बंगालपुरा, खजूरपुरा, कणेरी, क्वार्टर गेट, घूंघटनगर, इस्लामपुरा, निजामपुर, बाज़ार पेठ, भाजी मंडई, कसारअली, अंबिका नगर, तीन बत्ती, बाला कंपाउंड, नदी नाका, संगम पाड़ा, महाडा कॉलोनी, रहमतपुरा, नागांव, शांतिनगर, गैबीनगर, रावजी नगर, शास्त्री नगर, नई बस्ती, श्रीरंग नगर आदि क्षेत्र के गली मोहल्लों में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है | नागरिकों की शिकायत है कि मनपा प्रशासन के साफ़-सफाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शहर की साफ़-सफाई के नाम पर मनपा के खज़ाने की लूट कर रहे हैं | दो से तीन दिन तक कचरा नही उठाया जाता है | साफ़-सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार केवल मेन रोड के किनारे दिखाने के लिए आधा अधूरा कचरा उठा कर खानापूर्ति करते हैं | जबकि मनपा प्रशासन प्रति माह लगभग 75 से 80 लाख रूपए केवल शहर का कचरा उठाने के लिए खर्च कर रही है | शहर में साफ़-सफाई के लिए मनपा की तरफ से तैनात 200 से अधिक सफाई कर्मचारी भी अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार के कारण ठीक से अपनी ड्यूटी नही कर रहे हैं | जिसके कारण पहली बरसात पड़ने के बाद जगह जगह जमा आधा कचरा बहकर नालियों व बड़ी गटरों में भर गया है | बाकी जगहों पर पड़ा कचरा बरसात में भीग कर बुरी तरह से क्षेत्र में दुर्गंध फैला रहा है | नागरिकों का आरोप है कि कई जगह सड़े कचरे से उठने वाली दुर्गन्ध के कारण रहना-जीना तथा घर से निकलना मुश्किल हो गया है | मनपा सफाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत के बाद भी इसका कोई असर नही हो रहा है | शहर में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है | एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार साफ़-सफाई को लेकर जागरूकता के लिए करोड़ो रूपए विज्ञापन पर खर्च कर रही है | साथ ही, नागरिकों पर सफाई टैक्स लगा दिया गया है | वहीँ, दूसरी तरफ स्थानीय मनपा प्रशासन सरकारों के आदेश की खुल कर धज्जियाँ उड़ा रहा है | ज्ञात हो कि विगत छह माह पहले से मनपा आयुक्त ने शहर में साफ़-सफाई की बड़ी मुहिम शुरू की थी, जिसका काफी असर शहर में दिखाई पड़ने लगा था, लेकिन मनपा चुनाव आते ही मनपा सफाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सत्ता शासन व मनपा आयुक्त की सभी सफाई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल कर ‘जैसे थे’ की पुरानी स्थिती में शहर को लाकर खड़ा कर दिया है | शहर के बुद्धजीवी नागरिकों का मानना है कि शहर में साफ़-सफाई की यही बुरी स्थिति रही तो आने वाले बरसात के मौसम में कचरे और गन्दगी के कारण नागरिकों का शहर में चलना फिरना मुश्किल हो जाएगा और शहर भयंकर संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ सकता है |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger