प्रतापगढ,हिन्दुस्तान की आवाज,प्रमोद श्रीवास्तव
प्रतापगढ, बर्षो से उपेछित रोडबेज बस स्टेशन कुण्डा अब जल्द ही डीपो बनेगा। जिससे कुण्डा से ही कई शहरों की बस मिलेगी। इससे नगर समेत ग्रामीण इलाके के लोगों को सफर में आसानी हो जाएगी । उक्त उदगार स्थानीय डाक बंगला कुंडा में जन समस्या सुनते हुए कौशांबी सांसद और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कही। सांसद जी ने कहा कि कालाकांकर ब्लाक में राम नगर वाया जनवामऊ सड़क 5 किलो मीटर व बिहार ब्लाक में बाघराय धनवासा वाया वरवलिया नारंगपुर 12 किलो मीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 3 सड़कों की सस्तुति की गयी है। बिजली की समस्या पर उप जिलाधिकारी कुंडा को बुलाकर सरकार के द्वारा घोषित रोस्टर के मुताबिक बिजली देने का आदेश किया । साथ ही ट्रांसफार्मर समय से न बदले जाने की शिकायत पर समय के अंदर बदलवाने का निर्देश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़क ,बिजली ,पेयजल और जमीनी विवाद की समस्याएं लेकर आए फरियादियों की समस्या सांसद जी ने सुनने के बाद संबंधित विभाग को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का सांसद जी ने आदेश दिया। डाक बंगला में जनसमस्या सुनने के बाद सांसद जी देहगरी जमालपुर, जैसावा, बेधन गोपालपुर , कैमा मस्तापुर व शुकुलपुर समेत कई गाँवो में भ्रमण कर जनसमस्या सुनी व केन्द्र सरकार की 3 साल के विकास कार्यो को लोगो को बताया गया। इस मौके पर त्रिभुवन नाथ मिश्र, पवन गौतम, अभय प्रताप सिंह पप्पन, भूपेन्द्र पाण्डेय, राजन मिश्र, राम कुमार पटेल, सतीश चौरसिया, कमला कान्त मिश्र, राजू मिश्र , आशुतोष , अरविन्द शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र, राम मनोहर मौर्य, उदय पाण्डेय, बाबू नामदेव, अशोक यादव, आनन्द तिवारी, सन्दीप मौर्य, विजय पाल सरोज व दिवाकर शुक्ल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ, बर्षो से उपेछित रोडबेज बस स्टेशन कुण्डा अब जल्द ही डीपो बनेगा। जिससे कुण्डा से ही कई शहरों की बस मिलेगी। इससे नगर समेत ग्रामीण इलाके के लोगों को सफर में आसानी हो जाएगी । उक्त उदगार स्थानीय डाक बंगला कुंडा में जन समस्या सुनते हुए कौशांबी सांसद और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कही। सांसद जी ने कहा कि कालाकांकर ब्लाक में राम नगर वाया जनवामऊ सड़क 5 किलो मीटर व बिहार ब्लाक में बाघराय धनवासा वाया वरवलिया नारंगपुर 12 किलो मीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 3 सड़कों की सस्तुति की गयी है। बिजली की समस्या पर उप जिलाधिकारी कुंडा को बुलाकर सरकार के द्वारा घोषित रोस्टर के मुताबिक बिजली देने का आदेश किया । साथ ही ट्रांसफार्मर समय से न बदले जाने की शिकायत पर समय के अंदर बदलवाने का निर्देश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़क ,बिजली ,पेयजल और जमीनी विवाद की समस्याएं लेकर आए फरियादियों की समस्या सांसद जी ने सुनने के बाद संबंधित विभाग को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का सांसद जी ने आदेश दिया। डाक बंगला में जनसमस्या सुनने के बाद सांसद जी देहगरी जमालपुर, जैसावा, बेधन गोपालपुर , कैमा मस्तापुर व शुकुलपुर समेत कई गाँवो में भ्रमण कर जनसमस्या सुनी व केन्द्र सरकार की 3 साल के विकास कार्यो को लोगो को बताया गया। इस मौके पर त्रिभुवन नाथ मिश्र, पवन गौतम, अभय प्रताप सिंह पप्पन, भूपेन्द्र पाण्डेय, राजन मिश्र, राम कुमार पटेल, सतीश चौरसिया, कमला कान्त मिश्र, राजू मिश्र , आशुतोष , अरविन्द शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र, राम मनोहर मौर्य, उदय पाण्डेय, बाबू नामदेव, अशोक यादव, आनन्द तिवारी, सन्दीप मौर्य, विजय पाल सरोज व दिवाकर शुक्ल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Just Save 127 per day and give maturity of Rs.2675000 at time of Doughter Marriage,In Case of Pre Matured Death Rs 1100000 & Also 1 Lac for Daughter Education till Maturity @ Also Get Maturity of Rs.2775000
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook