Ads (728x90)


-तहसील दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस होः जिलाधिकारी

लालगंज में मंडलायुक्त और मड़िहान में जिलाधिकारी और विधायक ने सुनी फरियाद


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल ने कहा है कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता लाये। वह मंगलवार को लालगंज तहसील में आयोजित तहसील दिवस में उपस्थित फरियादियों की फरियाद को सुनने हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि वह सार्वजनिक भूमि, तालाब, सड़क व अन्य सम्पत्तियों पर हुए अवैध कब्जे को अभियान चलाकर मुक्त कराना सुनिश्चित करे। कहा इस कार्य में लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी। आयुक्त ने तहसील दिवस मंे फरियादियों प्रार्थना पत्रों को देख उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कहा शिकायतों के निस्तारण में राजस्व व पुलिस तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर उन्हें मौके पर भेज कर सच्चाई का पता लगाते हुए प्रभावी कार्रवाई करे। इस दौरान आयुक्त ने तहसील का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त के तहसील के औचक्क निरीक्षण के दौरान उमेश चन्द्र नायब तहसीलदार, विनीत उपाध्याय अवर अभियंता जल निगम, भाष्कर पांडेय रेंजर हलिया व लोेक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुपस्थित पाये गए। जिनका एक दिन वेतन काटे जाने का आदेश देते हुए आयुक्त ने कहा कि तहसील दिवस के प्रति लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ दण्डनात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को अपना रवैया बदलने की चेतावनी देते हुए आगे के लिए आगाह किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण किया जहां शैलेन्द्र प्रताप सिंह बीडीएसएसओं, गुंजा देवी स्टाफ नर्स, शैलजा मिश्रा काउंसलर अनुपस्थित पाई गई। आयुक्त ने अपर निदेशक चिकित्सा को इन कर्मचारियों का एक दिन वेतन काटने का निर्देश दिया। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड, आपरेशन कक्ष, प्रसव कक्ष , दवा वितरण कक्ष आदि का विधिवत निरीक्षण करते हुए मरीजों से भी रूबरू होते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जाना। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी व अधीक्षक को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र को और बेहतर बनाया जाये। निरीक्षकण के क्रम में गेंहू क्रय केन्द का भी निरीक्षण कर केन्द्र संचालक और उपस्थित किसानों से जानकारी प्राप्त किया। उधर मड़िहान में आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे और विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण के साथ फरियादियों को सहुलिएत प्रदान करने की बात की ताकि उन्हें एक ही समस्या के लिए बार-बार तहसील का चक्कर न काटना पड़े। इस दौरान जिलाधिकारी और विधायक ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा, पैमाइश, आवांटित पट्टा पर अवैध कब्जा, चकरोड़ आदि पर कब्जे की शिकायतों पर संबंधित लेखपालों को बुलाकर जानकारी प्राप्त की तथा चेताया कि हर हाल में अवैध कब्जा रोके जाने के साथ ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाई की जाये। इसी के साथ कहा सायं तक इसकी रिर्पोट उपजिलाधिकारी के माध्यम से रिर्पोट तलब की। जिलाधिकारी ने लेखपालो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि तहसील दिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस के रूप में लिया जाये। इस लिए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर जाकर उसी दिन किया जाये। इस दौरान मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने राजगढ़ पुलिस चैकी के समीप नदिहार गांव में एक समिति की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तुरंत उसे खाली कराते हुए उक्त का सुंदरीकरण कराते हुए वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger