सांसद कपिल पाटिल के प्रयासों से 48 करोड़ निधि मंजूर।
भिवंडी। भिवंडी शहर का प्रमुख रास्ता माना जाने वाला अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाका तक कॉंक्रीटीकरण का भूमिपूजन गुरुवार 29 जून 017 का भाजपा सासद कपिल पाटिल के शुभहस्तों होने वाला है . सासद कपिल पाटिल द्वारा किए गए पत्र व्यवहार व अथक प्रयासों के बाद केंद्रीय रास्ता वाहतूक मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त रास्ते के लिए 48 करोड 31 लाख रुपये की निधि मंजूर की है।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर की जीवनवाहिनी माना जाने वाला अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाकाा तक इस रास्ते पर सदैव याताायात बााधित रहती है . शहर के सभी भागों में जाने के लिए मुख्य रूप से इसी रास्ते से प्रवास करना होता है . परंतु इस रास्ते में असंख्य खड्डे होने के कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेष रूप से बरसात के समय यातााया बाधितत की समस्या अधिक रहती है . परंतु भिवंडी मनपा के पास पैसे न होने के पश्चात उक्त काम नहीं हो पा रहा था।
इस पार्श्वभूमी पर सांसद कपिल पाटिल ने उक्त रास्ते के काम के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराते हुए रास्ता बनाने के लिए मांग कर रहे थे . जिसे गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने 48 करोड़ 31 लाख रुपये की निधि मंजूर की है ।
उक्त कॉंक्रीटीकरण काम का भूमिपूजन सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों गुरुवार 29 जून 017 को सुबह दस बजे होगा . उक्त अवसर पर महेश चौ घुले, महापौर जावेद दलवी, उपमहापौर मनोज काटेकर सहित विविध मान्यवर उपस्थित रहेंगे .
भिवंंडी मनपा सीमांतर्गत अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाका तक रास्ता 5 किलोमीटर 450 मीटर लंबा होगा . इस का पूर्ण रूप से कांक्रीटीकरण किया जाएगा . तथा रास्ते के दुतर्फा 2 मीटर का फुटपाथ भी निर्माण किया जाएगा। उक्त निर्ममा कार्य डेढ वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा परिणामस्वरूप भिवंडीकरों को डेढ वर्षों के बाद खड्डा मुुक्त प्रवास करना संभव होगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। भिवंडी शहर का प्रमुख रास्ता माना जाने वाला अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाका तक कॉंक्रीटीकरण का भूमिपूजन गुरुवार 29 जून 017 का भाजपा सासद कपिल पाटिल के शुभहस्तों होने वाला है . सासद कपिल पाटिल द्वारा किए गए पत्र व्यवहार व अथक प्रयासों के बाद केंद्रीय रास्ता वाहतूक मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त रास्ते के लिए 48 करोड 31 लाख रुपये की निधि मंजूर की है।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर की जीवनवाहिनी माना जाने वाला अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाकाा तक इस रास्ते पर सदैव याताायात बााधित रहती है . शहर के सभी भागों में जाने के लिए मुख्य रूप से इसी रास्ते से प्रवास करना होता है . परंतु इस रास्ते में असंख्य खड्डे होने के कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेष रूप से बरसात के समय यातााया बाधितत की समस्या अधिक रहती है . परंतु भिवंडी मनपा के पास पैसे न होने के पश्चात उक्त काम नहीं हो पा रहा था।
इस पार्श्वभूमी पर सांसद कपिल पाटिल ने उक्त रास्ते के काम के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराते हुए रास्ता बनाने के लिए मांग कर रहे थे . जिसे गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने 48 करोड़ 31 लाख रुपये की निधि मंजूर की है ।
उक्त कॉंक्रीटीकरण काम का भूमिपूजन सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों गुरुवार 29 जून 017 को सुबह दस बजे होगा . उक्त अवसर पर महेश चौ घुले, महापौर जावेद दलवी, उपमहापौर मनोज काटेकर सहित विविध मान्यवर उपस्थित रहेंगे .
भिवंंडी मनपा सीमांतर्गत अंजूरफाटा से वंजारपट्टी नाका तक रास्ता 5 किलोमीटर 450 मीटर लंबा होगा . इस का पूर्ण रूप से कांक्रीटीकरण किया जाएगा . तथा रास्ते के दुतर्फा 2 मीटर का फुटपाथ भी निर्माण किया जाएगा। उक्त निर्ममा कार्य डेढ वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा परिणामस्वरूप भिवंडीकरों को डेढ वर्षों के बाद खड्डा मुुक्त प्रवास करना संभव होगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook