Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सीटी विकास खण्ड के लेड़ू व सिउरा गाँव में किसकी कमी कहें स्थानीय सरकार को या खुद उस गाँव कि जनता को। बताते चले लगभग दो तीन दषक पूर्व इस गाँव की चकबंदी भी हो चुकी है और चकरोड़ छेाड़ा गया था किन्तु आज तक लेखपाल के लापरवाही से कास्तकारों ने उसे जोतकर अपना खेत बना लिया है और इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है राहगिरों को। ग्राम सभा चपउर कलाँ का ही एक पूरा है, मजिगवाँ उसी इलाके में यह जमीन पड़ती है दो वीर महापुरुशों के वजह से पूरे गाँव के राहगीरों का भद्दी-भद्दी गाली भी सुनना पड़ता है। लेकिन उन लोगों को जरा सा भी चू नहीं बस रहा है। ये है आज वीर सपूतों की कहानी न समाज का डर न अपने इज्जत का ख्याल है, बस अपना जिद है। इसी प्रकार नौहा गाँव का एक पूरा पड़ता है सिउरा मौजा नोहा से सिउरा में प्रवेष के लिए आठ किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। यदि 200 मीटर सड़क बन जाय तो आठ किलोमीटर की दूरी नहीं करना पड़ेगा फोर वीलर जाने का रास्ता नहीं है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रषासन का ध्यान आकृश्ट कराना चाहते हैं, ताकि लोगों को रास्ता मिल सके।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger