Ads (728x90)

-मकान पर कब्जा करने के साथ दे रहे है जानमाल की धमकी


-न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है बृद्व फरियादी

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज,संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नगर की बेशकीमती जमीनों पर भूमाफियाओं की गिद्वदृष्टि गड़ी हुई है। जो ऐनकेन प्रकारेण उसे हथियाने के लिए एड़ीचोटी एक किए हुए है। दुसरी ओर तमाम शिकायतों के बाद भी पुलिस और प्रशासन की लचर नीतियों के कारण जहां ऐसे समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हो पा रहा है वहीं विवादों को बढ़ावा मिलने और शांति व्यवस्था भंग होने का भी भय बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंकीनगंज मोहल्ले का होना बताया जा रहा है। जहां के निवासी राम प्रसाद उर्फ सूर्य प्रसाद ने जिलाधिकारी, डीआईजी विंध्याचल परिक्षेत्र सहित अन्य को भेजे गए अपने पत्र में आरोप लगाया है कि वह 85 वर्ष के बृद्व है कस्बे के डंकीनगंज वार्ड नंबर 8 में उनका मकान संख्या 111/1 व 127 स्थित है। जहां वह 1937 से काबिज चले आ रहे है। उक्त मकान के एक हिस्से में धीरज, मनोज पुत्रगण माता प्रसाद निवासी करमा चट्टी, थाना करमा, सोनभद्र बलपूर्वक काबिज होने की फिराक में लगे हुए है। जबरियां ताला बंद कर देने के साथ आये दिन गोलबंद होकर अशब्दों का प्रयोग करने के साथ जानमाल की धमकियां दिया करते है। पूर्व में मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी धरमवीर आदि के साथ गोलबंद होकर मकान पर बलपूर्वक कब्जा कर लेने के साथ मारपीट भी कर चुके है। इस मामले में 7 नवंबर 2016 को कटरा कोतवाली में मुकदमा भी इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। बावजूद इसके पुलिस द्वारा अभी तक विवेचना कर चार्जशीट न्यायालय में भेजा नहीं गया है और ना ही इन लोगों के खिलाफ ठोस दण्नात्मक कार्रवाई हो पा रही है। जिससे इनके हौसले बढ़े हुए है। दबंई के बल पर इन लोगों द्वारा मेरे बिजली का कनेक्शन जो मेरे नाम से चला आ रहा है को काट कर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए मकान में जोड़ लिया गया है। तमाम शिकायतों के बाद उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मजे कि बात है कि बृद्व राम प्रसाद जिलाधिकारी से लगाय सभी अधिकारियों के चैखट पर अपने फरियाद लेकर जा चुके है लेकिन प्रभावी कार्रवाई होने को कौन कहे उनकी शिकायत को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जा रहा है। पूर्व में डीआईजी के आदेश पर मारने पीटने के मामले में फरार चल रहे विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने यहां तक जमानती वारण्ट होने के बाद भी हाजिर न होने की जानकारी होने पर जब डीआईजी ने कड़ा रूख अख्तियार किया तो पुलिस हरकत में आई थी और सभी को हाजिर होना पड़ा था। बृद्व रामप्रसाद ने कहा है कि उन्हें न्याय न मिला तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने ही अपनी फरियाद को लेकर बैठने को विवश होगें। बताते चले के प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ऐसे लोगों को सूचिबद्व करने के जहां आदेश दे रखे है वहीं ऐसे मामलों को देख तो यही कहां जा सकता है या तो शासन-सत्ता का भूमाफियाओं को जरा भी भय नहीं है या प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger