Ads (728x90)

उन्नाव,हिन्दुस्तान की आवाज,मोहित मिश्रा


उन्नाव , सोहरामऊ दतौली ग्राम में मातम उस वक्त छा गया जब मिथलेश व अखिलेश अपनी बहन के तिलक के लिए फल लेने उन्नाव जा रहे थे |जंहा पर रास्ते मे वशीरतगंज के पास तेज़ रफतार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी|

ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक दूर जा कर गिरी और दोनों भाई बेहोश हो गए |जंहा से राहगीरों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया |जिसमें डॉक्टरों ने मिथलेश की हालत नाजूक देखकर उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया |लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी |

मामला दतौली का है जंहा पर दो सगे भाई अपनी बहन के तिलक के लिए फल लेने उन्नाव जा रहा रहे थे|शाम को बहन का तिलक जाना था|पिता का बहुत पहले स्वर्गवास हो जाने से परिवार की जिम्मेदारी मिथलेश पर ही थी | दोनो भाई मिथलेश(27)और अखिलेश(17) फल लेने बाइक से उन्नाव जा रहे थे |बसीरत गंज के पास पहुचे तो पीछे से तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और इलाज के लिए उन्नाव से लखनऊ लाते समय रास्ते मे ही मिथलेश(26)की मौत हो गयी|वही छोटे भाई अखिलेश को मामूली चोटे आयी है|मिथलेश परिवार में जिम्मेदारी उठाने के लिए सबसे बडा बेटा था|जिसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी जिसके एक छोटा बेटा भी है |शव जैसे ही गांव पहुचा परिवार में कोहराम मच गया |और खुशियां मातम में बदल गयी|

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger