Ads (728x90)


बदायूॅ ,हिन्दुस्तान की आवाज .सोमवीर सिह यादव
मुजरिया (बदायूॅ ) मुजरिया से कछला मार्ग पर अलग अलग स्थानो पर बितरोई आमने सामने टैक्टर जैलो कार की टक्कर मे कार मे बैठे आठ लोग घायल हो गए । जिसमे दो ने अस्पताल मे दम तोड दिया छह का उपचार चल रहा है ।

दूसरी घटना ज्योरा पर आमने सामने की बाइको की टक्कर मे छह लोग व दो बच्चे घायल हो गए ।
उझानी के एक निजी अस्पताल अस्पताल मे उपचार चल रहा है ।
पुलिस की दोनो घटनाओ मे अहम भूमिका रही तथा पुलिस का कार्य सराहनीय रहा ।

मार्ग दुर्घटना मे 11/12जून की रात्रि 12 बजे ईटो से भरा टैक्टर ट्राली कछला की ओर से आ रही थी। मुजरिया की ओर से जैलो कार निवासी धन्तुइया थाना कासगंज राकेश लोधी के पुत्र प्रमोद की बारात थाना उझानी के टिमरुया निवासी राम नारायण की लडकी की बारात मे आये रास्ता भटकने से मुजरिया से वापस लौटते समय बितरोई पर टैक्टर से भिड़त हो गयी। जिसमे टैक्टर चालक फरार हो गया ।
कार मे बैठे तालेवर 26वर्ष लवकुश 25वर्ष गम्भीर घायल हो गये राहुल 20वर्ष
अनिल 25 वर्ष टीटू 12 वर्ष गोपी 19 वर्ष प्रमोद 20 वर्ष घायल हो गये। घटना स्थल की सूचना मिलते ही पहुंचे । एस ओ मुजरिया एस पी सिह ने 108एम्बूलेन्स बुला कर घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया । टैक्टर को अपने कब्जे मे लिया अस्पताल मे डाक्टरो ने तालेवर व लवकुश को मृत घोषित कर दिया अन्य सभी का उपचार अस्पताल मे चल रहा है  दूसरी घटना ज्योरा के पास की है उदयवीर अथइया थाना ढोलना कासगंज निवासी रिश्तेदारी से लौटते समय अपने घर जाते समय बाइक पर बैठे ज्शोदा देवी 25वर्ष पूजा 18 वर्ष दो बच्चे 2 व 4वर्ष उधर थाना मुजरिया के रसूला निवासी नत्थू 46वर्ष सोमवती 55वर्ष शीला 45वर्ष अपनी रिश्तेदारी से घर लोठ रहे थे आमने सामने की टक्कर मे आठ लोग घायल हो गये पुलिस ने मौकै पर पहुच कर 108 एम्बूलेन्स को बुलाकर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया । एस ओ ने दोनो के शवो का पंचनखमा भर कर शवो को पोस्टमार्टम को भेज दिया । दोनो घटनाओ के बारे मे परिजनो को अलग अलग सूचना मिलते कोहराम मच गया ।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger