Ads (728x90)

पुरानी रंजिश की आशंका, हमलावर फरार गांव में मची सनसनी

मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के वीरशाहपुर गांव में बुधवार को तड़के बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल युवक उसी गांव के प्रधान का भतीजा बताया जा रहा है। वीरशाहपुर गांव निवासी प्रकाश चन्द्र उर्फ सोनू दुबे पुत्र सुरेश कुमार दुबे बुधवार को गांव में नाली का निर्माण करवा रहा था कि तभी बाइक पर सवार होकर दो की संख्या में आये युवकों ने उसे लक्ष्य साध कर गोली मार दी। संयोग रहा कि गोली उसके बांह को भेदते हुए पार हो गई। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद मौके से जहां गोली मारने वाले युवक भाग निकले वहीं गोली चलनेसे गांव में खलबली मच गई आनन-फानन में घायल सोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और बदमाशों की घेराबंदी करने के साथ आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग प्रारंभ कर दिया गया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके। घटनास्थल का पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। बताते चले के पूर्व में सोनू दुबे के चाचा पूर्व प्रधान कमलेश दुबे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वर्तमान में उनकी पत्नी सुमन देवी गांव की प्रधान है। जिनका सारा काम सोनू ही देखा करता है। बुधवार को भी सुबह गांव में हो रहे नाली निर्माण कार्य को देखने गया था तभी लक्ष्य साध कर उसे गोली मारी गई। चर्चा है कि पुरानी रंजिश के चलते उसे गोली मारी गई है वहीं दबी जुबान इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि नाली निर्माण को लेकर कुछ लोगों से तनातनी चली आ रही थी समझा जा रहा है घटना का एक कारण यह भी हो सकता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger