Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। मुण्डन संस्कार के लिए तिर्वा स्थित अन्नपूर्णा मंदिर जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्राली सिमरापुर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ट्राली में सवार 15 लोग घायल हो गए। जिनमें से छह लोगों को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
सदर कोतवाली के देवीपुरवा गांव निवासी रामसिंह के पुत्र रवकेश का मुण्डन संस्कार कराने के लिए ग्रामीण महिला व पुरूष ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर तिर्वा स्थित अन्नपूर्णा देवी मंदिर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर सिमरापुर के समीप पहुंचा। तभी ग्रामीणों के अनुसार सामने से आरहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ट्राली पर सवार नन्ही देवी पुत्री राजेन्द्र, रिंकी पुत्री कुंवर सिंह, रानी पत्नी राजीव, राम दर्शनी पत्नी रूप सिंह, सोनू पुत्र इन्द्रपाल, बदन पुत्र लंकुश, संजीव पुत्र फूल सिंह, तोताराम पुत्र छोटेलाल, अंकित पुत्र तेजराम घायल हो गए। जबकि गंभीर रूप से घायल जानकी पत्नी अहिवरन, अंकित पुत्र अहिवरन निवासी कोला नवाबगंज जनपद फर्रूखाबाद, पूजा पत्नी शीशराम, रामबेटी पत्नी रतन यादव, सियादेवी पत्नी जगपाल सिंह, बबली पत्नी तेजराम को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger