भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन
भिवंडी के पूर्णा गाँव के रणजीत खंडागले की हत्या के सात महीने बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किए जाने से नाराज़ खड़ागले परिवार व सैकड़ों ग्रामीणों ने नारपोली पुलिस स्टेशन तक मुंह पर काली पट्टी बांधकर मूक मोर्चा निकाला | मोर्चे में शामिल लोग हत्याकांड के प्रमुख दो आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहे थे |
गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका स्थित पूर्णा गाँव के युवा उद्योगपति रणजीत उर्फ़ बंटीराजे खड़ागले के ऊपर पूर्व 24 अक्टूबर 2016 को दिन में कुछ लोगों ने उस समय हल्लाबोल कर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था, जब स्व. खंडागले गाँव के शिव मंदिर से दर्शन कर बाहर निकले थे | हमले के बाद गंभीर रूप से घायल रणजीत खंडागले को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां, उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई | इस चर्चित हत्याकांड में नारपोली पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है | खंडागले परिवार का आरोप है कि सात महीने बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी भरत पाटिल व राहुल खंडागले आज भी फरार है | इन दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में नारपोली पुलिस आज तक असफल साबित हुई है | हत्याकांड के प्रमुख आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा देने की मांग को लेकर खंडागले परिवार के अभिजीत खंडागले, पप्पू खंडागले, किशोर खंडागले व स्व. खंडागले की पत्नी सोनल खंडागले के नेतृत्व में ठाणे जिला नाभिक समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा नाराज़ गाँव के लोगों ने अंजूरफाटा से लेकर नारपोली पुलिस स्टेशन तक सैकड़ों लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मूक मोर्चा निकाला | नारपोली पुलिस स्टेशन में उपस्थित सहायक पुलिस आयुक्त सैफन मुजावर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव को मोर्चे में शामिल प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन देकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ित खंडागले परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है | ज्ञापन में खंडागले परिवार ने पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि हमे पुलिस विभाग से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है | यदि आरोपी शीघ्र गिरफ्तार नही किए गए, तो भविष्य में उग्र आन्दोलन शुरू किया जाएगा | इस मोर्चे में राज्य नाभिक समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पंडित, नगरसेवक प्रशांत लाड, आरपीआई भिवंडी जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड, नरेश गायकवाड, रितेश जाधव, हेमंत बिडवे सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे |
मोर्चे में शामिल प्रमुख लोगों से बातचीत में भिवंडी पूर्व विभाग के एसीपी सैफन मुजावर ने बताया कि पुलिस विभाग रणजीत गायकवाड हत्याकांड के मामले की गंभीरता से जांच कर रही है | आज भी तीन पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश करने में जुटी है | एसीपी मुजावर ने खंडागले परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि हम परिवार की पीड़ा को समझ रहे हैं | शीघ्र ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका स्थित पूर्णा गाँव के युवा उद्योगपति रणजीत उर्फ़ बंटीराजे खड़ागले के ऊपर पूर्व 24 अक्टूबर 2016 को दिन में कुछ लोगों ने उस समय हल्लाबोल कर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था, जब स्व. खंडागले गाँव के शिव मंदिर से दर्शन कर बाहर निकले थे | हमले के बाद गंभीर रूप से घायल रणजीत खंडागले को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां, उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई | इस चर्चित हत्याकांड में नारपोली पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है | खंडागले परिवार का आरोप है कि सात महीने बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी भरत पाटिल व राहुल खंडागले आज भी फरार है | इन दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में नारपोली पुलिस आज तक असफल साबित हुई है | हत्याकांड के प्रमुख आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा देने की मांग को लेकर खंडागले परिवार के अभिजीत खंडागले, पप्पू खंडागले, किशोर खंडागले व स्व. खंडागले की पत्नी सोनल खंडागले के नेतृत्व में ठाणे जिला नाभिक समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा नाराज़ गाँव के लोगों ने अंजूरफाटा से लेकर नारपोली पुलिस स्टेशन तक सैकड़ों लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मूक मोर्चा निकाला | नारपोली पुलिस स्टेशन में उपस्थित सहायक पुलिस आयुक्त सैफन मुजावर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव को मोर्चे में शामिल प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन देकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ित खंडागले परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है | ज्ञापन में खंडागले परिवार ने पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि हमे पुलिस विभाग से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है | यदि आरोपी शीघ्र गिरफ्तार नही किए गए, तो भविष्य में उग्र आन्दोलन शुरू किया जाएगा | इस मोर्चे में राज्य नाभिक समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पंडित, नगरसेवक प्रशांत लाड, आरपीआई भिवंडी जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड, नरेश गायकवाड, रितेश जाधव, हेमंत बिडवे सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे |
मोर्चे में शामिल प्रमुख लोगों से बातचीत में भिवंडी पूर्व विभाग के एसीपी सैफन मुजावर ने बताया कि पुलिस विभाग रणजीत गायकवाड हत्याकांड के मामले की गंभीरता से जांच कर रही है | आज भी तीन पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश करने में जुटी है | एसीपी मुजावर ने खंडागले परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि हम परिवार की पीड़ा को समझ रहे हैं | शीघ्र ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook