Ads (728x90)



कबूतर उडाकर शांति का संदेश देते, मंचासीन राज्यमंत्री व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक, योगाभ्यास करते लोग, झंडा फहराते जनपद के प्रभारी मंत्री


-कलेक्ट्रेट में योग ध्वज फहराकर राज्यमंत्री ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

-विभिन्न गणमान्य नागरिकों व स्कूली बच्चों ने लिया बढ चढकर हिस्सा

-विभिन्न गणमान्य नागरिकों व स्कूली बच्चों ने लिया बढ चढकर हिस्सा
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कलेक्ट्रेट में योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यमन्त्री संदीप सिंह ने योग शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास किया और लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया। इसके अलावा जन प्रतिनिधि, आला अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर योग का महत्व समझा।

बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित योग शिविर का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने ध्वज फहराकर किया। वहीं अमन और शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर उडाकर भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग भारत की पुरानी परम्परा एवं कला है। आज देश व उत्तर प्रदेश में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। आंतरिक शांति हेतु योग परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने जीवन में योग को अपनाएं, इससे अनेकों शारीरिक एवं मानसिक लाभ मिलते हैं। उन्होंने स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अमरनाथ दुबे व योग प्रशिक्षक पवन दुबे द्वारा बज्रासन, त्रिकोणासन, बक्रासन, उत्तान पाद शलभासन सहित योग के विभिन्न आसनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि योग मानव जाति के कल्याण के लिए संजीवनी के समान है। शारीरिक व मानसिक विकास में योग का विशेष महत्व है। सभी को प्रतिदिन कम से कम एक घण्टा योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद, विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न स्कूलों के बच्चे व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। मानसी जन कल्याण समिति तथा नेहरू युवा केन्द्र के महिला व पुरूष मण्डल के स्वयं सेवकों ने योग में प्रतिभाग किया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के टीओटी सतेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

योग शिविर का आयोजन किया गया


कन्नौज। काॅमन सर्विस सेन्टर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कपूरपुर कटरी में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां सैकडों ग्रामीण महिला व पुरूषों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर जिला प्रबन्धक विजय प्रताप सिंह ने योग के प्रति प्रोत्साहित किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger