Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी।  भिवंडी पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते शहर में घरफोडी व मोटरसाइकिल आदि चोरी की घटनाओं में दिनोदिन होरही है भारी बढोतरी जो थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक ही रात्रि पाच स्थानों पर घरफोडी व मोटरसाइकिल के चोरी की घटना घटित हुई है .उक्त प्रकार से बढती चोरी की घटना से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है, जिसे भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल को स्वयं गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए उक्त प्रकार की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था करना चाहिए इस प्रकार की मांग भिवंडी वासियों द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि .खडकरोड नझराना कंपाउंड में जैन अपार्टमेंट में संचालित गुरुदेव मेडिकल स्टोर का शटर तोडकर अज्ञात चोर अंदर प्रवेश कर गल्ले में से 21 हजार 500 रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए .उक्त चोरी मामला के विरुद्ध मेडिकल दुकान मालिक अशोक शिवय्या डोडी ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है .तथा कोनगांव स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के सामने किणी गुरुजी सदन में संचालित लॉटरी दुकान का शटर तोडकर अंदर प्रवेश कर चोरों ने लिनाओ व डेल कंपनी का 4 हजार कीमत का दो एलसीडी मॉनिटर चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है जिसकी शिकायत चंद्रकांत किणी ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। इसी प्रकार तीसरी घटना कणेरी स्थित पावरलूम कारखाने से अज्ञात चोरों ने 46 हजार रुपये के 200 किलोग्राम यार्न ( को) चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए हैं इस संदर्भ में शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है .तथा भिवंडी रेल्वेस्टेशन स्थित निलेश माणिकलाल माहेश्वरी ने पार्किंग की शाईन व मुजाहिद जावेद मोमिन ने अशोक नगर स्थित दर्पण केश कर्तनालय के सामने पार्क की थी पॅशन प्लस मोटरसाइकिल जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए हैं, इसी प्रकार पार्किंग वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। उक्त प्रकार की चोरी की घटनाओं से नागरिकों सहित वाहनचालकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है जो शहर वासियों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger