Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज,संतोष देव गिरी

मीरजापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल ने बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे के द्वारा बनाया गया मीरजापुर पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पोर्टल के माध्यम से तीनों जिले के जिलाधिकारियों को गुडमार्निंग का एसएमएस कर पोर्टल का परीक्षण भी किया। आयुक्त ने जिलाधिकारी मीरजापुर को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहां कि और जनपदों के जिलाधिकारी इस तरह के पोर्टल बनायें ताकि कोई भी सूचना अधिकारियों को देनी हो तो पोर्टल के माध्यम से तत्काल दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल प्रशासनिक कार्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने आयुक्त को बताया कि इस पोर्टल में मण्डल के तीनों जिले के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद मीरजापुर के सभी जनपदीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों, सभी लेखपालों, आशा, एएनएम सहित अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नम्बर फिट किये गये है। जिन्हें आवश्यकतानुसार एसएमएस द्वारा सूचना देकर बुलाया या कोई कार्य के लिए निर्देशित किया जा सकेगा। उन्होंने कहां पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा 25000 हजार ऐसे लोगों का नाम व नम्बर भी दिया गया। जिसे पोर्टल में जोड़कर उनसे प्रशासनिक सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पोर्टल ई गर्वनेन्स कार्यालय के द्वारा संचालित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही, अपर आयुक्त प्रशासन सहित विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन व सीडीओ भदोही संयुक्त मजिस्ट्रेट, उप निदेशक सूचना के अलावा अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger