Ads (728x90)

कई अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध फ़ौजदारी मामला दर्ज होने की आशंका, मनपा में मचा हडकंप |

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी मनपा के 23 कर्मचारियों पर राज्य शासन व महानगरपालिका प्रशासन के नियमों का उल्लंघन कर बोगस तरीके से पदोन्नति लेने का गंभीर आरोप है | पदोन्नति लेकर सभी कर्मचारी गैरकानूनी तरीके से पद पर विराजमान होकर आर्थिक लाभ ले रहे हैं | उक्त पदोन्नति घोटाले की एक शिकायत पर राज्य शासन के निर्देश पर मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे द्वारा जांच शुरू किए जाने से भ्रष्टाचार में लिप्त मनपा अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है | वहीं, मनपा कामगार संगठनों ने आरोप लगाया है कि इस पदोन्नति घोटाले में बड़े पैमाने पर आर्थिक लेनदेन हुआ है | कामगार संगठनों ने मांग की है कि बोगस तरीके से पदोन्नति पाकर ग्यारह वर्षों तक कुर्सी पर बैठे अधिकारियों ने बढ़े हुए वेतन का लाभ लिया है, जिसे वसूल किया जाना चाहिए | साथ ही साथ इसकी जांच भी होनी चाहिए | इस जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध फ़ौजदारी का मामला दर्ज कराए जाने की आशंका से घोटाले में नामित कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है |

गौरतलब हो कि पूर्व सन 2000 से सन 2013 के समय में तत्कालीन आयुक्त व कुछ नगरसेवकों को विश्ववास में लेकर मनपा में कार्यरत कुछ अधिकारी व कर्मचाारियों ने महानगरपालिका के अस्तित्व में पद न होते हुए शासन की बिना मंज़ूरी के मनमुताबिक तरीके से पद का निर्माण कर सर्विस सेवा में वरिष्ठता को नज़रंदाज़ कर भ्रष्टाचार के बल पर बोगस तरीके से पदोन्नति ले लिया है | इस बोगस पदोन्नति के विरुद्ध मनपा के कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों की सहायता से कामगार संगठनों ने मुद्दा उठाते हुए तत्कालीन कोकण विभागीय आयुक्त व राज्य शासन को जानकारी भेजकर उक्त मामले की जानकारी दी थी | मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने इस मामले में भिवंडी मनपा आयुक्त को इस पदोन्नति घोटाले के मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है | सूत्रों के अनुसार राज्य शासन के इस दखल के बाद बुधवार की सुबह आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने अपने कार्यालय में सेवा निवृत्त अधिकारी शिवाजी काले, आरएल गुणगुणे मोरेश्वर पाटिल, गोरख वाघमारे, जगनाथ मिरकुटे, मधुकर पाटिल, आर एन मिश्रा, वी एन पटेल, एम एन अंसारी, मोहन केदार, एस ओ पाटिल, सुदेश पुण्यार्थी तथा मनपा में कार्यरत अधिकारी अधीक्षक सुभास झलके, प्रशासकीय अधिकारी विपिन सापते, अधीक्षक जगदीश जाधव, बी एल थिटे, सिद्दीक चाँद शेख, सहायक आयुक्त रमेश थोरात सहित विविध अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की | पूछताछ के बाद आयुक्त अपनी रिपोर्ट शासन तथा सरकार को भेजेंगे | इस बात की जानकारी मिलते ही मनपा प्रशासन में कार्यरत कमचारियों में हडकंप मचा हुआ है | वहीं, इस पदोन्नति घोटाला काण्ड पर कड़ा रुख अपनाते हुए कामगार सगठनों ने घोटाले में शामिल सभी कर्मचारियों की कड़ी जांच कर दोषियों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दाखिल कराने की मांग करके मामले को और गर्म कर दिया है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger