बांदा, हिन्दुस्तान की आवाज,सन्तोष कुशवाहा
बांदा, जिले के अतर्रा थाना क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईबे 76 में मवेसियों से भरी तेज रफ्तार टाटा मैजिक नें कुल्फी के ठेला में टक्कर मारी जिजसे कुल्फी बिक्रेता की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
शनिवार को नेश्नल हाईवे 76 के किनारे जीवन बीमा निगम कार्यालय के समीप अतर्रा कस्बे में भुजनवन निवासी राजबहादुर पुत्र हीरालाल कुल्फी का ढेला लगा कर कुल्फी बेंच रहा था कि कर्वी चित्रकूट से जानवर लाद कर ललौली फतेहपुर जा रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक अनियंत्रित हो गयी और कुल्फी के ढेला में टक्कर मार दिया जिससे कुल्फी वाला बहुत दूर जा कर गिरा और वहां पर कुल्फी खा रही रश्मी अवस्थी, इमरान, जीतू रैकवार, भैरव प्रसाद और चुनवाद बुरी तरह से घायनल हो गये।
घटना की खबर पर स्थानीय पुलिस और डायल 100 तथा 108 एम्बूलंस सेवा पहुंची सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया दूर पडे कुल्फी बेंचने वाले को किसी नें ध्यान नहीं दिया और वह वहीं बेहोश पड़ा रहा काफी देर बाद जब लोगों नें देखा कि कुल्फी बेंचनें वाला काफी दूर बेहोश पड़ा है तो लोगों नें उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतर्रा ले गये जहां चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के पहुचने के पहले चालक को भीड़ नें जम कर पिटाई की और पुलिस नें चालक तथा लोड़र को अपने कब्जे में ले कर पुलिस थाना अतर्रा ले गयी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
बांदा, जिले के अतर्रा थाना क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईबे 76 में मवेसियों से भरी तेज रफ्तार टाटा मैजिक नें कुल्फी के ठेला में टक्कर मारी जिजसे कुल्फी बिक्रेता की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
शनिवार को नेश्नल हाईवे 76 के किनारे जीवन बीमा निगम कार्यालय के समीप अतर्रा कस्बे में भुजनवन निवासी राजबहादुर पुत्र हीरालाल कुल्फी का ढेला लगा कर कुल्फी बेंच रहा था कि कर्वी चित्रकूट से जानवर लाद कर ललौली फतेहपुर जा रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक अनियंत्रित हो गयी और कुल्फी के ढेला में टक्कर मार दिया जिससे कुल्फी वाला बहुत दूर जा कर गिरा और वहां पर कुल्फी खा रही रश्मी अवस्थी, इमरान, जीतू रैकवार, भैरव प्रसाद और चुनवाद बुरी तरह से घायनल हो गये।
घटना की खबर पर स्थानीय पुलिस और डायल 100 तथा 108 एम्बूलंस सेवा पहुंची सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया दूर पडे कुल्फी बेंचने वाले को किसी नें ध्यान नहीं दिया और वह वहीं बेहोश पड़ा रहा काफी देर बाद जब लोगों नें देखा कि कुल्फी बेंचनें वाला काफी दूर बेहोश पड़ा है तो लोगों नें उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतर्रा ले गये जहां चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के पहुचने के पहले चालक को भीड़ नें जम कर पिटाई की और पुलिस नें चालक तथा लोड़र को अपने कब्जे में ले कर पुलिस थाना अतर्रा ले गयी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook