गांव गांव मनाया जायेंगा 21 जून को विश्व योग दिवस
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। पंतजलि योग समिति युवा भारत, किसान पंतजलि महिला समिति की संयुक्त बैठक अनगढ़ स्थित भोलानाथ गार्डेन में हुई। इस दौरान राज्य प्रभारी संदेश दूबे ने योग शिक्षक प्रमाण पत्र करते हुए 21 जून को विश्व योग दिवस अवसर पर गांव गांव में इस दिवस को उत्सव के रूप में मनाये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहां कि इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण करना अभी से प्रारंभ कर दिया जाये, ताकि योग के बारे में जन जन को अवगत कराया जा सके। मण्डल प्रभारी धीरज ने कहां कि योग गुरू स्वामी रामदेव जी का योग आन्दोलन, स्वदेशी आन्दोलन, देश दुनिया को नई दिशा प्रदान कर रहा है तथा स्वस्थ्य तन मन के साथ युवा समाज को वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण कर उनमें उच्च सोच विकसित करने का कार्य कर रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केशव ने संगठन की रिपोर्ट सौपते हुए इस विस्तार से चर्चा किया। संचालन युवा प्रभारी योगी भोलानाथ ने किया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, संतोष, श्रीपति सिंह, शिवमूरत योगी, राजकुमारी, शिवराम शर्मा, रीना चैधरी, सुधा, अर्चना, प्रीती, राकेश उपाध्याय, राजेश रामध्यान, शालिनी, अनुराधा सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook