Ads (728x90)

न्याय के लिए बूढ़े माँ-बाप एक वर्ष से खा रहे हैं दर-दर की ठोकर |


भिवंडी। एम हुसेन । शहर के आदिवासी पाड़ा, अंजूरफाटा में रहने वाले सुभाष यादव नामक बेटे ने अपने बूढ़े माँ-बाप की खोली (घर) हड़प कर माँ-बाप के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट कर बेघर करने का संवेदनशील मामला प्रकाश में आया है | अपने नाम की खोली पर कब्ज़ा पाने के लिए माँ-बाप एक वर्ष से न्याय पाने के लिए पुलिस का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नही मिला | जेष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए ठाणे पुलिस आयुक्तालय द्वारा गठित की गई कमेटी के बावजूद 65 वर्षीय दूधनाथ यादव को आज तक न्याय नही मिल पाया है | जिसके कारण अपने ही बेटे के जुर्म के शिकार बूढ़े माँ-बाप दर-दर की ठोकर खाने के साथ इस उम्र में बेगारी की नौकरी कर मुसीबत भरा कष्टकारी जीवन जीने पर मजबूर हैं |



ठाणे पुलिस आयुक्त , भिवंडी पुलिस उपायुक्त व नारपोली पुलिस स्टेशन भिवंडी को दी गई लिखित शिकायत पत्र में दिनकर मुकुंद पाटिल चाल आदिवासी पाड़ा, अंजूरफाटा में रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध दूधनाथ भुइधर यादव ने अपने सगे बेटे सुभाष चन्द्र यादव के विरुद्ध शिकायत करते हुए बताया है कि वह विगत 30 वर्षों से ब्रह्मानगर स्थित आदिवासी पाड़ा की एक खोली में जो उनके नाम पर है, रह रहे थे | पिछले कुछ वर्षों से वह खोली में अपने बेटे सुभाष यादव को देकर गाँव खेती बारी करने चले गए थे | एक वर्ष पहले जब वह भिवंडी अपनी पत्नी के साथ वापस आए, तब अपने बेटे से अपने रहने के लिए अपनी खोली मांगी, जिसपर उनके बेटे ने उनके साथ मारपीट की तथा अपनी माँ को भद्दी भद्दी गाली देकर भगा दिया | शिकायत पत्र में दूधनाथ यादव ने बताया है कि उनके बेटे के पास गैरेज के साथ शहर में अलग अलग स्थानों पर चार से पांच घर हैं, जिन्हें वह भाड़े पर दे रखा है | स्वयं उनका बेटा उनके नाम की खोली पर कब्ज़ा कर रखा है | उन्हें घर से बेघर कर दिया है | यादव के अनुसार एक वर्ष पहले उनके बेटे ने भिवंडी महानगरपालिका में फर्जी दस्तावेज जमा कर उनके नाम की खोली अपने नाम करने की धोखाधड़ी की कोशिश भी कर चुका है | जो काफी लिखा-पढ़ी और भागदौड़ के बाद खोली उनके नाम फिर से हो गई | दूधनाथ यादव ने बताया कि इस उम्र में वह एक सुतार के यहां 200 रूपए रोज की बेगारी की नौकरी कर अपनी पत्नी तथा अपना पेट पालते हैं | अपनी खोली होते हुए दूसरे की खोली में रहने के लिए मजबूर हैं | दूधनाथ यादव के अनुसार उन्होंने अपने बेटे द्वारा किए जा रहे जुर्म और अन्याय के विरुद्ध 28 दिसम्बर 2016 को गत पांच महीना पूर्व पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत की थी | वृद्ध तथा जेष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठाणे पुलिस आयुक्तालय की तरफ से हर शहर तथा हर पुलिस स्टेशन में विशेष कमेटी गठित की गई है | परंतु इस वृद्ध माता-पिता के नाम खुद की खोली होने के बावजूद भी पुलिस आज तक वृद्ध नागरिक को न्याय दिलाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है | वृद्ध दूधनाथ यादव दंपति न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं | दूधनाथ यादव का आरोप है कि पुलिस व स्थानीय नेता उसके बेटे से मिलकर भ्रष्ट रूप से साठ-गांठ कर लिए हैं, उसे न्याय देने के बजाय माँ-बाप को ही प्रताड़ित कर रहे हैं |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger