Ads (728x90)

वसई,हिन्दुस्तान की आवाज, आर. आर सीह

मुम्बई, उत्तराखंड मित्र मंडल ने कांदिवली के ठाकुल कॉम्प्लेक्स में स्थित ठाकुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । विद्यार्थियों को प्रथम मार्गदर्शन देने के लिये ठाकुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेशर गणेश अकोलिया जी मौजूद थे। और उनके साथ ही सुरजन सिंह रौथाण( सी ए ,एन्ड सी एस ) प्रोफेशर सतीश रिखाड़ी, प्रोफेसर प्रसाद ममगाई, प्रोफ़ेसर गीता अकोलिया और कई अन्य प्रोफेसर व् अन्य विद्ययावान मान्यवरों ने विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर,साइंटिस्ट,पिलोट, सी. ए ,सी एस, अकाउंटेंट,कंसल्टेंट, इंटीरियर डिजाईन,एविएशन , जॉर्नलिस्ट , जैसे कई शिक्षा के माध्यम से भविष्य में आगे बढ़ने के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। इस मौके पर उत्तराखंड मित्र मंडल के हिरा सिंह रौथाण (अध्यक्ष) महेशचंद्र नैलवाल ( ट्रस्टी) महेशचंद्र भट्ट( ट्रस्टी)
मनोहर सिंह रौथाण( ट्रस्टी) नरेश नैलवाल( ट्रस्टी)बलवंत सिंह रावत( ट्रस्टी)उमेश पाठक ( ट्रस्टी) मोहन सिंह राजपूत( ट्रस्टी) देवकीनंदन कानपाल ( ट्रस्टी) होशियार सिंह दशोनी( ट्रस्टी)भूपाल सिंह ( ट्रस्टी) धामी( ट्रस्टी) नवीन भट्ट( ट्रस्टी)कैलास सुन्दरियाल( ट्रस्टी) वीरेंद्र सेमवाल( ट्रस्टी) समाज सेवि गीता अकोलिया मौजूद थे। और सभी पदाधिकारियो ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने वाले अतिथियों का आभार ब्यक्त किया। और विद्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger