Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन



भिवंडी, शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत खोखा कंपाउंड स्थित यार्न डाइंग में दारू पीकर बॉटल फेंकने का विरोध करने पर 8 से 10 लोगों ने आक्रोशित होकर न केवल कंपनी पर पत्थरबाजी की बल्कि कंपनी में जबरन घुसकर एक व्यक्ति की पिटाई की व गले से चैन भी खींच लिया ।इस मामले में पुलिस ने मात्र दो लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है।जिसके बाद कंपनी प्रबंधक ने उपद्रियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के खोखा कंपाउंड में एल के नामक यार्न डाइंग संचालित है।रविवार की रात्रि 9 बजे डाइंग के दूसरे गेट के बाहर लगभग 9 से 10 लोग बैठ कर दारू पीने के साथ दारू का खाली बॉटल कंपनी के बॉयलर में फेंक रहे थे।जिसके बॉयलर अटेंडेंट द्वारा विरोध करने पर दारू पी रहे लोगों ने कंपनी पर पथराव करने के साथ ही जबरन कंपनी में मारने के लिए घुसने लगे।जिसका विरोध करने पर दारू के नशे में ध्रुत लोगों ने कंपनी के सुपरवाइजर प्रमोद तिवारी को कंपनी के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया ।इतना ही नही उक्त गुंडों ने इसके साथ ही प्रमोद के गले से एक तोले का चैन छीनने के साथ ही उसके मुँह में दारू डालकर उनका धर्म भी भ्रष्ट किया।इस मामले में जब प्रमोद भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने मात्र मारपीट का मामला दर्जकर उन्हें बेरंग वापिस भेज दिया।फिलहाल प्रमोद की हालत नाजुक है।इधर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के कारण उक्त लोग पुनः कंपनी में आकर उपद्रव करते हुए कंपनी के लोगों को धमका रहे है।इस मामले में पुलिस की उदासीनता के बाद कंपनी के प्रबंधक सचिन ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो को ज्ञापन देकर नशे में ध्रुत उपद्रियों पर कंपनी में जबरन घुसकर मारपीट करने,कंपनी पर पत्थरबाजी करने,कंपनी के सुपरवाईजर के साथ मारपीट करने तथा उसका जबरन चैन खींचने के साथ ही दारू पिलाकर धर्मभ्रष्ट करने का मामला दर्ज करने की मांग की है।जिसके बाद भिवंडी के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के क्राइम पी आई पराड को दिया है।आश्चर्य की बात है कि पुलिस उपायुक्त के निर्देश के बावजूद समाचार लिखे जाने तक शहर पुलिस ने आरोपियो पर किसी प्रकार कोई कार्रवाई करने के लिए रूचि नहीं ले रही है ।जिसकारण पुलिस पुलिस की छवि धूमिल हो रही है और पीडित भयभीत ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger