तहसील दिवस में उमडी फरियादियों की भीड
तिर्वा/कन्नौज। जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद की अध्यक्षता में तहसील तिर्वा के तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के संबंधित 118 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 8 षिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष षिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण एक सप्ताह में करने के निर्देष दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लंबित षिकायतों समीक्षा करते हुए थाना इंदरगढ की समस्याओं के अधिक लंबित रहने पर थानाध्यक्ष को 20 मई तक समस्त षिकायतों का निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने चकबंदी तथा जल निगम की लंबित षिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देष दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम बेलामऊ सरैया में विद्युत के जर्जर तारों को बदलने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर अधिषाषी अभियंता को 15 दिवस में तार बदलने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को विकलांगों की पेंषन हेतु आॅन लाइन प्रक्रिया के अन्र्तगत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने तथा विकलांगता प्रमाण पत्र जारी कराए जाने हेतु स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पात्रों के प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध मंे निर्देषित किया। उन्होंने अवैध रूप से पट्टों तथा भूमि में कब्जा करने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई किए जाने के निर्देष दिए। खण्ड विकास अधिकारी उमर्दा को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से तत्काल पारिवारिक रजिस्टर की नकल हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र की नकल जारी करने के निर्देष दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धावस्था पेंषन जिन्हें पूर्व में मिल रही थी जो वर्तमान में किसी कारण से बंद हो गई है, उसकी पात्रता की जांच कराने के निर्देष दिए। डीएम ने जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनषीलता एवं गुणवत्ता के साथ समय से किए जाने के निर्देष दिए। पुलिस अधीक्षक हरीष चन्दर ने पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देषित किया। इस दौरान डा. एके पचैरी, डीडीओ एके वैष्य सहित उप जिलाधिकारी राजेष कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook