Ads (728x90)


श्रमदान करते डीएम 

कन्नौज। जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद ने स्वच्छ भारत मिषन के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने स्वयं फावडा चलाकर सफाई की।
उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए भारत का स्वच्छ होना बहुत जरूरी है। स्वच्छ भारत मंे ही भारत के लोग स्वस्थ रह पाएंगे और जब लोग स्वस्थ रहेंगे तो वह पूरी ऊर्जा से उन्नति के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वह अपने-अपने कार्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए निष्चित व्यवस्था सुनिष्चित करें तथा कलेक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालय परिसर को हरा भरा रखने के लिए सघन वृक्षारोपण, पौधों की सुरक्षा एवं समुचित देखभाल करने के बारे में अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अब सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सफाईकर्मी की नहीं है, बल्कि जो जहां कार्य कर रहे हैं, उन सभी जगहों की साफ सफाई की जिम्मेदारी वह खुद लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेष शासन के निर्देषानुसार स्वच्छता अभियान नियमित रूप से जनपद व कलेक्ट्रेट एवं अन्य कार्यालय आवास परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करके साफ सफाई तथा वृक्षों की देखभाल किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों को साफ सुथरा रखने, कार्यालय कक्षों तथा परिसर में पान, गुटखा या तम्बाकू का सेवन न करने की हिदायत दी। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार वैष्य सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger